Egg Export: भारत से चार करोड़ अंडे खरीदेगा बांग्लादेश, लेकिन डिमांड पूरी करने में आएगी ये परेशानी

Egg Export: भारत से चार करोड़ अंडे खरीदेगा बांग्लादेश, लेकिन डिमांड पूरी करने में आएगी ये परेशानी

भारत अंडा उत्पादन के मामले में दूसरे स्थान पर है. बीते साल देश में 14 हजार करोड़ अंडों का उत्पादन हुआ था. कतर, ओमान, यूएई, श्रीलंका को भारत से ही अंडा एक्सपोर्ट हो रहा है. बीते कुछ वक्त से बांग्लादेश ने भी अंडों की खरीदारी शुरू कर दी है. रूस-युक्रेन युद्ध के चलते कई देश भारत से पहली बार अंडा खरीदने आए हैं. 

नासि‍र हुसैन
  • NEW DELHI,
  • Nov 12, 2024,
  • Updated Nov 12, 2024, 1:24 PM IST

भारतीय पोल्ट्री सेक्टर को कतर और मलेशि‍या से बड़ा झटका लगने के बाद अब बांग्लादेश से अच्छी खबर आई है. एक बार फिर बांग्लादेश भारतीय बाजार में अंडा खरीदने आ रहा है. इससे पहले भी उसने चार करोड़ से ज्यादा अंडे खरीदने के लिए भारत सरकार के साथ एक एमओयू साइन किया था. अब फिर से बांग्लादेश सरकार ने भारत से चार करोड़ अंडे की खरीद को मंजूरी दे दी है. जानकारों की मानें तो बांग्लादेश में लगातार अंडे की कीमतें बढ़ रही हैं. भारतीय अंडे के मुकाबले वहां प्रति एक दर्जन अंडे की कीमतें डबल हो गई हैं. 

गौरतलब रहे कि बांग्लादेश में अंडे की खपत बहुत ज्यादा है. और वहां एक खास तरह का अंडा ही ज्यादा खाया जाता है. आपको बता दें कि हाल में ही कतर ने भारत से अंडा खरीदने के लिए नई पॉलिसी जारी की है. वहीं क्वालिटी में कुछ शि‍कायतों को लेकर मलेशि‍या पहले ही भारत से अंडा खरीद को लेकर ना कह चुका है. 

ये भी पढ़ें: Egg Export: कतर ने भारतीय अंडे पर लगाई बड़ी शर्त, एक्सपोर्ट को लगेगा झटका...अब क्या करेंगे पोल्ट्री कारोबारी

बांग्लादेश को चाहिए 4 करोड़ अंडे

इंटरनेशन ऐग काउंसिल के प्रेसिडेंट और श्रीनिवास ग्रुप के एमडी सुरेश चित्तुरी ने किसान तक को बताया कि बांग्लादेश में अंडों की कीमतें बढ़ रही हैं. इस वक्त वहां एक अंडा करीब 16 से 17 टका का है. भारत के मुकाबले ये बहुत महंगा है. यही वजह है कि बांग्लादेश अपने पोल्ट्री बाजार को स्थि‍र करने के लिए भारत से और अंडे खरीदने जा रहा है. इससे पहले अक्टूबर में बांग्लादेश सरकार ने भारत से 4.5 करोड़ अंडों की खरीद को मंजूरी दी थी. लेकिन जिस तरह वहां अंडे की खपत है उसके मुकाबले ये खरीद कुछ भी नहीं है. लेकिन बांग्लादेश का अपना भी उत्पादन है, तो उसी को ध्यान में रखते हुए वो खरीदारी कर रहा है.  

बांग्लोदश को अंडे भेजने में आएगी ये परेशानी

पोल्ट्री एक्सपर्ट की मानें तो बांग्लादेश में सबसे ज्यादा डिमांड ब्राउन ऐग की होती है. वहां ज्यादा ब्राउन ऐग ही खाया जाता है. बांग्लादेश का अपना भी उत्पादन ब्राउन ऐग का ही है. ये भी वजह है कि बांग्लादेश से अंडों की जो डिमांड आई है वो ब्राउन ऐग की है. लेकिन परेशानी ये है कि भारत में ब्राउन ऐग का प्रोडक्शन बहुत कम होता है. घरेलू डिमांड भी बहुत कम है. हालांकि अब घरेलू बाजार में थोड़ी सी डिमांड बढ़ने लगी है. श्रीनिवास ग्रुप के एमडी सुरेश चित्तुरी ब्राउन ऐग का प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए उनकी कंपनी लगातार काम कर रही है. अभी भी उनकी कंपनी बांग्लादेश को ब्राउन ऐग सप्लाई कर रही है. 

Egg Export: भारत से रोज एक करोड़ अंडा खरीदने आए मलेशि‍या ने भी दिया बड़ा झटका, पढ़ें डिटेल

 

MORE NEWS

Read more!