Fire in Badaun: आंधी में उठी चिंगारी ने ली बेजुबान पशुओं की जान, किसानों को मुआवजा देने की हो रही मांग

Fire in Badaun: आंधी में उठी चिंगारी ने ली बेजुबान पशुओं की जान, किसानों को मुआवजा देने की हो रही मांग

उत्तर प्रदेश में बुधवार को मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया, लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान बदायूं जिले में हुआ है. एक तरफ कई गांव आग की चपेट में आ गए, वहीं दूसरी तरफ बदायूं में स्थित एक मेंथॉल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई.

Fire broke out in BadaunFire broke out in Badaun
क‍िसान तक
  • Budaun,
  • May 22, 2025,
  • Updated May 22, 2025, 4:46 PM IST

उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं के सहसवान तहसील क्षेत्र के गांव टप्पा जामनी में एक बड़ा हादसा हो गया. तेज आंधी के दौरान गांव में लगे ट्रांसफार्मर से उठी चिंगारी ने देखते ही देखते पूरे गांव को आग की लपटों में घेर लिया. घटना इतनी भयानक थी कि लगभग 100 घर पूरी तरह जलकर राख हो गए. यह घटना देर रात हुई जब अधिकांश लोग अपने घरों में सो रहे थे. अचानक आग की लपटों ने एक के बाद एक घरों को अपनी चपेट में ले लिया. लोग जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर भागे, लेकिन सैकड़ों पालतू पशु जलकर मर गए या घायल हो गए.

आग में झुलस गया एक व्यक्ति

इस हादसे में गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई. हालांकि, एक व्यक्ति आग की चपेट में आकर झुलस गया, जिसे तुरंत उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. समय पर बचाव कार्य शुरू होने से बड़ी मानवीय क्षति टल गई.

घटना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड

आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक पूरा गांव लगभग राख में तब्दील हो चुका था. पुलिस और प्रशासन की टीमों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें: यूपी के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश ने मचाई तबाही, कई लोगों की गई जान, जनजीवन अस्त व्यस्त

जिलाधिकारी ने की मौके पर जांच

जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि यह हादसा तेज आंधी की वजह से हुआ है. प्रशासन, फायर और मेडिकल की टीमें मौके पर मौजूद हैं. एम्बुलेंस सेवा भी तुरंत उपलब्ध कराई गई.

प्रभावितों को मिलेगा मुआवजा

जिलाधिकारी ने बताया कि आग से प्रभावित सभी किसानों और ग्रामीणों को मुआवजा जल्द ही प्रदान किया जाएगा. इसके लिए रेवेन्यू और पुलिस की टीमें कल से गांव में मौजूद रहेंगी, जो क्षति का आकलन कर प्रभावित परिवारों की मदद करेंगी.

ये भी पढ़ें: MP में एक लाख से ज्‍यादा मह‍िला किसानों ने सरकार को बेचा गेहूं, जानिए खरीद में राज्‍य का नंबर

प्रशासन की वजह से टली बड़ी घटना

इस हादसे ने यह दिखा दिया कि आपदा कभी भी आ सकती है, लेकिन प्रशासन की तत्परता और गांववासियों की सूझबूझ से बड़ी जनहानि टल गई. अब सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारी है कि प्रभावितों को जल्द से जल्द राहत मिल सके.

मेंथा फैक्ट्री में लगी आग

उझानी तहसील क्षेत्र में एक मेंथा फैक्ट्री में बुधवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. आग की लपटें आसमान में गुब्बारों की तरह उठती दिखाई दीं। देर रात तक फैक्ट्री के अंदर धमाके होते रहे. पुलिस ने एहतियात के तौर पर फैक्ट्री के पास के एक गांव को खाली करा लिया. सूचना मिलने पर डीएम और एसएसपी समेत कई एंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं. (अंकुर चतुर्वेदी का इनपुट)

MORE NEWS

Read more!