IARI पूसा में छात्राओं के लिए नई सौगात, कृषि मंत्री ने भवन और छात्रावास का किया शिलान्यास, पशुपालन पर कही ये बात

IARI पूसा में छात्राओं के लिए नई सौगात, कृषि मंत्री ने भवन और छात्रावास का किया शिलान्यास, पशुपालन पर कही ये बात

IARI पूसा में छात्राओं के लिए नए छात्रावास और शैक्षणिक भवन का शिलान्यास किया गया. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे कृषि शिक्षा में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी से जोड़ा. कार्यक्रम में कृषि, पशुधन और नवाचार को लेकर कई अहम संकेत भी दिए गए.

Shivaj Singh Chouhan IARIShivaj Singh Chouhan IARI
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jan 14, 2026,
  • Updated Jan 14, 2026, 6:58 PM IST

केंद्रीय कृषि ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूसा, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान कृषि और पशुधन क्षेत्र को देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताते हुए इसके संरक्षण और सशक्तिकरण पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि पशुधन केवल आजीविका का साधन नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक परंपरा और पहचान का अहम हिस्सा है. पूसा परिसर में आयोजित पशु नस्ल पंजीकरण प्रमाण-पत्र और नस्ल संरक्षण पुरस्कार वितरण समारोह में केंद्रीय मंत्री ने वैज्ञानिकों, संस्थानों और पशुपालकों को सम्मानित किया. 

'2019 के बाद नस्ल संरक्षण अभियान को तेज गति मिली'

इस मौके पर उन्होंने कहा कि देशी नस्लें सदियों से किसानों और ग्रामीण समाज का सहारा रही हैं और इनका संरक्षण भविष्य की खाद्य सुरक्षा और टिकाऊ खेती के लिए बेहद जरूरी है. शिवराज सिंह चौहान ने ICAR और NDRI से जुड़े वैज्ञानिकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि 2019 के बाद नस्ल संरक्षण अभियान को नई दिशा और गति मिली है.

केंद्रीय मंत्री ने सुझाव दिया कि ऐसे सम्मान समारोह केवल बंद सभागारों तक सीमित न रहें, बल्कि जनता और किसानों के बीच आयोजित किए जाएं. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ेगी और पशुपालकों को अपने काम पर गर्व महसूस होगा. उन्होंने मीडिया से भी सकारात्मक और प्रेरणादायक खबरों को प्रमुखता देने की अपील की, ताकि समाज में रचनात्मक सोच को बढ़ावा मिले.

नए छात्रावास और भवन का शिलान्‍यास

इसी दिन मकर संक्रांति के अवसर पर शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान IARI में नए छात्रावास और शैक्षणिक भवन का भूमि पूजन और शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि यह छात्रावास विशेष रूप से छात्राओं के लिए बनाया जाएगा, जिससे करीब 300 बेटियों को सुरक्षित और आधुनिक आवास सुविधा मिल सकेगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कृषि शिक्षा में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी आने वाले समय में खेती और अनुसंधान को नई दिशा देगी.

कृषि शिक्षा पर बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खेती अब मजबूरी नहीं, बल्कि नवाचार और अवसरों से भरा क्षेत्र बन रहा है. उन्होंने एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में ग्रेडिंग सिस्टम लागू करने की जरूरत बताई, ताकि शिक्षा की गुणवत्ता सुधरे और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा विकसित हो. इससे छात्रों को बेहतर संस्थान चुनने में भी मदद मिलेगी.

नई पीढ़ी की भूमिका पर दिया बयान

शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं, खासकर Gen-Z की भूमिका पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी तकनीक और नवाचार के साथ खेती को आगे बढ़ा रही है, जिससे कृषि क्षेत्र में नए प्रयोग और समाधान सामने आ रहे हैं.

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य समय-सीमा में और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि समय पर निर्माण पूरा होने से संस्थान को जल्द नई सुविधाएं मिलेंगी और छात्रों को लाभ होगा.

कार्यक्रम के अंत में केंद्रीय मंत्री ने किसानों, वैज्ञानिकों और युवाओं से मिलकर काम करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति, विज्ञान और आधुनिक सोच का समन्वय ही कृषि और पशुधन क्षेत्र को मजबूत बना सकता है. इस अवसर पर ICAR के महानिदेशक डॉ. मांगीलाल जाट, IARI के निदेशक डॉ. सी श्रीनिवास राव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

MORE NEWS

Read more!