मैदानी इलाकों में भयंकर गर्मी के बीच पहाड़ों में लौटी ठंड, भारी बर्फबारी ने बढ़ाई मुसीबत

मैदानी इलाकों में भयंकर गर्मी के बीच पहाड़ों में लौटी ठंड, भारी बर्फबारी ने बढ़ाई मुसीबत

मैदानी इलाकों में भयंकर गर्मी चल रही है. कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश को छोड़ दें तो अधिकांश इलाके 40-42 डिग्री तापमान में तप रहे हैं. लोगों को घर से निकलना मुहाल हो गया है. दूसरी ओर, उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है. इससे ठंड बढ़ गई है. पढ़िए ये खास रिपोर्ट.

Advertisement
मैदानी इलाकों में भयंकर गर्मी के बीच पहाड़ों में लौटी ठंड, भारी बर्फबारी ने बढ़ाई मुसीबतउत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी देखी जा रही है (फोटो-India Today/PTI)

मैदानी इलाकों में तेज धूप आग का गोल बनकर बरस रही है. गर्मी ऐसी है कि बाहर लॉकडाउन सा नजारा है. दूसरी ओर, देश के कई पहाड़ी इलाकों में ठंड लौट आई है. इन इलाकों में ऐसी बर्फबारी हो रही है कि लोगों को रजाई ओढ़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है. बर्फबारी के साथ बारिश ने आम लोगों को दोहरी मार लगाई है. बात सबसे पहले बदरीनाथ धाम की. बदरीनाथ धाम में जबरदस्त बर्फ की चादर बिछी हुई है. उत्तराखंड के मशहूर पर्यटन स्थल औली में भी अप्रैल में जबरदस्त बर्फबारी देखने को मिली है. इस बार जनवरी के बाद से पहाड़ों में बर्फबारी की भारी कमी देखने को मिल रही थी. वही अप्रैल के अंतिम दौर में इस बार पहाड़ों में जमकर बर्फबारी हो गई है. हर तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई नजर आ रही है.

दो दिनों से हो रही बर्फबारी के बाद भगवान विष्णु का सर्वश्रेष्ठ धाम बद्रीनाथ एक बार फिर से मोटी बर्फ की चादर में लिपटा हुआ नजर आ रहा है. मानो कपाट खुलने से पहले यहां कुदरत ने भगवान बद्री विशाल का बर्फीला श्रृंगार कर दिया हो. इस समय बद्रीनाथ धाम की अलौकिक छवि अपने आप में अद्भुत दिखाई दे रही है. ऐसा दृश्य अमूमन देखने को नहीं मिलता है. लेकिन इस बार कुदरत की मेहरबानी से अप्रैल में इतनी ज्यादा बर्फबारी हुई है कि यहां की तस्वीर हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. 

बद्रीनाथ और औली में भारी बर्फबारी

बताते चलें कि पांच दिन बाद 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खुलने जा रहे हैं. ऐसे में कपाट खुलने से पहले यहां कुदरत ने अपना शृंगार किया है. वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के मशहूर पर्यटन स्थल औली में भी जमकर बर्फबारी हुई है. बताते चलें कि इस बार औली में बर्फ की भारी कमी देखने को मिली थी. लेकिन इस समय अचानक मौसम के करवट बदलने के साथ ही यहां जबरदस्त बर्फबारी देखने को मिली है. वहीं अब टूरिस्ट भी औली का रुख कर रहे हैं और चेयर लिफ्ट का आनंद उठा रहे हैं. यहां गुरुवार दोपहर बाद से बर्फबारी शुरू हुई और ऊपरी औली में बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है. वही शुक्रवार को मौसम सुहाना होने के साथ ही पर्यटक भी औली का रुख कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Weather Update : चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत, इन राज्यों में आज होगी बारिश

केदारनाथ में बर्फबारी से मुसीबत

अब बात केदारनाथ धाम की. केदारनाथ धाम का मौसम इन दिनों पल-पल बदल रहा है. दो दिनों तक लगातार हुई बर्फबारी के बाद धाम में शुक्रवार सुबह मौसम साफ हो गया और चटक धूप खिल गई. लेकिन दोपहर होते-होते धाम में मौसम खराब हो गया और बर्फबारी दोबारा शुरू हो गई. तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बर्फबारी के कारण धाम में दो फीट से अधिक तक बर्फ जम चुकी है. इतना ही नहीं बर्फबारी के कारण यात्रा की सारी व्यवस्थाएं चौपट हो गई हैं. प्रशासन जहां लगातार व्यवस्थाएं बनाने के प्रयास में जुटा हुआ है, वहीं बर्फबारी प्रशासन की मेहनत पर पानी फेर रही है. धाम में यात्रियों के रहने के लिए स्थानीय लोगों और गढ़वाल मंडल विकास निगम की ओर से लगाई गई टेंट कालोनियां भी बर्फ से टूट चुकी हैं.

केदारनाथ में पेयजल सप्लाई बाधित

इस बार केदारनाथ धाम में मौसम यात्रा तैयारियां नहीं करने दे रहा है. धाम में अक्टूबर माह से लगातार बर्फबारी जारी है. दिसंबर और जनवरी महीने में धाम में कम बर्फबारी हुई, लेकिन फरवरी, मार्च और अप्रैल माह में यहां जमकर बर्फ गिर रही है. फरवरी से गिर रही बर्फ के कारण यात्रा तैयारियां नहीं हो पा रही हैं. दो दिनों तक हुई बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम में कई अव्यवस्थाएं पैदा हो गई हैं. यहां गढ़वाल मंडल विकास निगम और स्थानीय लोगों की ओर से यात्रियों के रहने के लिए बनाई जा रही टेंट कालोनियां भी बर्फ से ढक गई हैं. जबकि पैदल रास्ता भी बर्फ से ढक गया है. हेलीपैड पर भी बर्फ जमा है और पेयजल आपूर्ति भी बाधित हो गई है. 

ये भी पढ़ें: लाहौल में बीती रात से रुक रुक कर बर्फबारी जारी, समूची घाटी आई ठंड की चपेट में

दो दिनों तक हुई बर्फबारी के बाद शुक्रवार सुबह धाम में मौसम साफ हो गया था और चटक धूप खिल गई थी. लेकिन दोपहर होते-होते बर्फबारी शुरू हो गई. लगातार हो रही बर्फबारी ने प्रशासन की चिंताएं बढ़ा दी हैं. प्रशासन जैसे ही यात्रा तैयारियां कर रहा है, वैसे ही बर्फबारी प्रशासन की मेहनत पर पानी फेर रही है. फिर भी प्रशासन यात्रा तैयारियों में जुटा हुआ है. अब बाबा केदार की डोली भी धाम के लिए रवाना हो गई है. ऐसे में प्रशासन के सामने अब चुनौतियां और खड़ी हो गई हैं.(रुद्रप्रयाग से प्रवीण सेमवाल का इनपुट)

POST A COMMENT