उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला अब थमने लगा है. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज धूप के साथ लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. पश्चिमी यूपी में धूप की वजह से सामान्य तापमान में इजाफा हुआ है. वहीं पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश में बुधवार को मौसम में किसी भी बदलाव के आसार नहीं है. आज प्रदेश में कहीं भी तेज बारिश की संभावना नहीं है. 2 अक्टूबर तक पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र की मानें तो आने वाले दिनों में प्रदेश में बारिश की संभावना कम है. 27 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक यूपी के पूर्वी हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान सुबह शाम को लोगों को ठंड जैसे मौसम का एहसास भी होगा.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 27 सितंबर को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा जबकि पूर्वी यूपी में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. इस दौरान आकाशीय चमक होने की संभावना है. 28 सितंबर को मौसम में किसी भी तरह का बदलाव नहीं होगा. प्रदेश में 2 अक्टूबर तक मौसम शुष्क रहेगा जबकि पूर्वी यूपी के कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़ें :गेहूं, चावल और दालों की बढ़ती महंगाई के बीच केंद्र ने तय किया रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन का टारगेट
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बलिया ,मऊ ,आजमगढ़ ,गाजीपुर ,अंबेडकर नगर, जौनपुर ,सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ ,कौशांबी, चित्रकूट ,आसपास के इलाकों में एक या दो जगह पर हल्की बारिश हो सकती है. वहीं प्रयागराज, संत रविदास नगर ,मिर्जापुर ,वाराणसी ,चंदौली और सोनभद्र में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसके अलावा पश्चिमी यूपी के आगरा ,अलीगढ़ ,सहारनपुर, मेरठ जनपद में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है . पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस आगरा का रहा है जबकि न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस नजीबाबाद में रिकॉर्ड किया गया है.
उत्तर प्रदेश में 30 सितंबर तक प्रदेश के किसी भी हिस्से में मूसलाधार बारिश की उम्मीद नहीं जताई गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 5 दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. पाकिस्तान से आ रहे पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात के प्रभाव से उत्तर प्रदेश के पूर्वी भाग में आने वाले जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है जबकि पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today