UP Weather Update: लखनऊ समेत यूपी के इन जिलों में 18 फरवरी से बदलेगा मौसम; बारिश का अलर्ट!

UP Weather Update: लखनऊ समेत यूपी के इन जिलों में 18 फरवरी से बदलेगा मौसम; बारिश का अलर्ट!

इस बीच हल्की बारिश को कृषि वैज्ञानिक फसलों के लिहाज से अच्छा मान रहे हैं. उनका कहना है कि धीमी बारिश सभी फसलों के लिए लाभकारी है. वहीं धूप खिलने से इसका फायदा सरसों में लगा माहू भाग जाएगा.

Advertisement
UP Weather Update: लखनऊ समेत यूपी के इन जिलों में 18 फरवरी से बदलेगा मौसम; बारिश का अलर्ट!20 फरवरी को यूपी में सामान्‍य से ज्‍यादा बारिश के आसार

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश का मौसम पिछले कुछ दिनों से लोगों को बड़ी राहत दे रहा है. सुबह-शाम हल्की ठंड फिर पूरा दिन धूप खिलकर निकल रही है. लेकिन 18 फरवरी से मौसम में बड़े बदलाव के आसार हैं. लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विभाग केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) 19 फरवरी को सक्रिय होगा. इसके कारण एक बार फिर बारिश के साथ घना कोहरा और बादल दिखाई देंगे. इसके साथ ही 20 और 21 फरवरी को सामान्य से ज्यादा बारिश होने के उम्मीद है. फिलहाल, प्रदेश के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा है.

मौसम वैज्ञानिक ने आगे बताया कि 19 फरवरी से लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, कानपुर समेत आसपास के इलाकों में मौसम बदलेगा. 20 और 21 को लखनऊ में बारिश होगी. इसके साथ ही बिजली गिरने की संभावना है. लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे गर्मी महसूस होने लगेगी. बीते शुक्रवार को सुबह से हल्का कोहरा छाया रहा लेकिन कुछ समय बाद धूप निकल आई. फिलहाल अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम पारा में 2 डिग्री की गिरावट के साथ करीब 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

अगले 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीर 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है और उसके बाद कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

कोहरे ने किया लोगों को परेशान

यूपी में एक बार फिर से कोहरा लोगों को परेशान करने लगा है. कई जिलों में कोहरे की वजह से दृश्यता कम रही. बहराइच, लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर और आगरा में भी कोहरे से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. मौसम विभाग के मुताबिक, सूर्य देव आज आसमान में साफ नजर आएंगे. धूप निकलने पर कोहरा भी छंट जाएगा.

हल्की बारिश फसलों के लिए बेहतर

इस बीच हल्की बारिश को कृषि वैज्ञानिक फसलों के लिहाज से अच्छा मान रहे हैं. उनका कहना है कि धीमी बारिश सभी फसलों के लिए लाभकारी है. वहीं धूप खिलने से इसका फायदा सरसों में लगा माहू भाग जाएगा. साथ ही चना, गेहूं, आलू, मटर सहित अन्य सब्जियों में लगे कीट भी भाग जाएंगे.

ये भी पढ़ें-

Weather Today: 17 फरवरी का मौसम अपडेट्स, मौसम विभाग ने दी बारिश-बर्फबारी की जानकारी

Farmers Protest: पंजाब के क‍िसानों को पहले से ही म‍िल रही एमएसपी की अघोष‍ित 'गारंटी'


  

POST A COMMENT