यूपी में शीतलहर से बढ़ेगी ठिठुरन, कानपुर शहर में 5.7℃ पहुंचा तापमान, जानें 5 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम

यूपी में शीतलहर से बढ़ेगी ठिठुरन, कानपुर शहर में 5.7℃ पहुंचा तापमान, जानें 5 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम

UP Weather Today: मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अगले हफ्ते की शुरुआत से शीतलहर का प्रभाव और तेज होगा. जिससे न्यूनतम तापमान और नीचे जा सकता है. फिलहाल उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में रात का पारा 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.

Advertisement
यूपी में शीतलहर से बढ़ेगी ठिठुरन, कानपुर शहर में 5.7℃ पहुंचा तापमान, जानें 5 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसमलखनऊ में भी ठंड का सितम शुरू हो गया है

उत्तर प्रदेश में अब सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. अब दिन में भी शीतलहर चल रही है. जबकि सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहता है. वहीं रात में भी हल्की धुंध का असर है. कानपुर शहर में सबसे कम 5.7℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. जबकि राजधानी लखनऊ में भी न्यूनतम तापमान 10℃ से नीचे लुढ़क गया है. लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, 5 दिसंबर (शुक्रवार) को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क रह सकता है. इस दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों में सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छा सकता है.

यूपी के इन जिलों में छाएगा कोहरा

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अब पूर्वी यूपी के जिलों में भी ठंड धीरे-धीरे बढ़ेगी. वाराणसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, जौनपुर, अयोध्या, चित्रकुट, गाजीपुर, सोनभद्र, आजमगढ़, गोरखपुर, कौशाम्बी, चंदौली में सुबह कोहरे की हल्की चादर तनी रहेगी, लेकिन दिन चढ़ने के साथ मौसम सामान्य होगा. 

कैसा रहेगा आने वाला मौसम?

इसी तरह 6 और 7 दिसंबर को भी प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार जताए गए हैं. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, इस अवधि में ठंड को लेकर कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है. हालांकि सुबह के समय कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. इसी क्रम में 8 और 9 दिसंबर को प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है. उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर को भी प्रदेश में मौसम जस का तस बना रह सकता है. इस अवधि में सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा छा सकता है. 

कानपुर शहर में 5.7℃ न्यूनतम तापमान दर्ज

अतुल कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को कानपुर शहर में एक बार फिर सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. कानपुर शहर में 5.7℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. जबकि बरेली में 6.9℃, अयोध्या में 7℃, अलीगढ़ में 7.6℃, मुजफ्फरनगर में 8.1℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में भी शीतलहर की दस्तक महसूस होने लगी है.

शीतलहर का प्रभाव होगा और तेज

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अगले हफ्ते की शुरुआत से शीतलहर का प्रभाव और तेज होगा. जिससे न्यूनतम तापमान और नीचे जा सकता है. फिलहाल उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में रात का पारा 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें-

Pyaz Mandi Bhav: किसानों को 1-2 रुपये किलो मिल रहा प्‍याज का मंडी भाव, अगले साल भी 'संकट' के आसार

Climate Change से परेशान किसान, तैयार हो रहा खेती का नया ब्‍लूप्रिंट, जानें क्‍या है प्‍लान

POST A COMMENT