UP Weather Updates: गोरखपुर समेत 16 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट, जानें यूपी में मौसम का ताजा हाल

UP Weather Updates: गोरखपुर समेत 16 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट, जानें यूपी में मौसम का ताजा हाल

UP Weather News: अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मॉनसून द्रोणी के निष्प्रभावी होने के बावजूद तराई, पूर्वांचल और मध्यांचल के जिलों में आगामी सप्ताह के दौरान मेघगर्जन और मध्यम वर्षा के साथ कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है. वहीं राजधानी लखनऊ में भी 17 और 18 सितंबर को मध्यम से तेज बारिश हो सकती है.

Advertisement
गोरखपुर समेत 16 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट, जानें यूपी में मौसम का ताजा हालउत्तर प्रदेश में IMD ने इस पूरे हफ्ते येलो अलर्ट जारी किया है.

उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार बदल रहा है. हालांकि कई जिलों में लोगों को भारी उमस झेलनी पड़ रही है. लेकिन आईएमडी ने जो अपना पूर्वानुमान जारी किया है, वो राहत देने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, 15 सितंबर यानी सोमवार को आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती और कुशीनगर समेत 16 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने के साथ ही बादल गरजने व बिजली चमकने का भी अलर्ट जारी किया गया है.

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज यूपी के लखीमपुर खीरी, गोंडा, बहराइच, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, अंबेडकर नगर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, सीतापुर , आजमगढ़, शाहजहांपुर, हरदोई, बाराबंकी, मऊ और बलिया में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रतापगढ़, फतेहपुर, कौशांबी, प्रयागराज, वाराणसी, संत रविदास नगर और जौनपुर में बादल गरजने, बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है.

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 16 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. इस दौरान पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने के साथ ही बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है.

उन्होंने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने अपनी सामान्य तिथि 17 सितंबर से तीन दिन पहले ही पश्चिमी राजस्थान से वापसी शुरू कर दी है. इस बीच पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में बने निम्नदाब क्षेत्र के मध्य भारत की ओर बढ़ने और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण प्रदेश के पूर्वी और मध्य हिस्सों में बारिश की गतिविधियां एक बार फिर तेज होंगी.

लखनऊ में 17 और 18 सितंबर को होगी झमाझम बरसात

अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मॉनसून द्रोणी के निष्प्रभावी होने के बावजूद तराई, पूर्वांचल और मध्यांचल के जिलों में आगामी सप्ताह के दौरान मेघगर्जन और मध्यम वर्षा के साथ कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है. वहीं राजधानी लखनऊ में भी 17 और 18 सितंबर को मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अगले 5 दिनों के दौरान तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. हालांकि उसके बाद फिर से धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो सकती है. उसके बाद एक बार फिर बारिश में कमी आएगी और यूपी में उमस बढ़ने लगेगी.
 
ये भी पढे़ं-

PM Kisan 21st Installment: इस साल समय से पहले आ सकती है पीएम किसान की 21वीं किस्त, जानें क्या करें और क्या नहीं

किसानों के लिए माइलेज बढ़ाने के स्मार्ट टिप्स, जानें ये आसान टिप्स घर बैठे

Paddy Procurement: पंजाब में बाढ़ प्रभावित मंडियों से गाद हटाने का अभियान शुरू, इस तारीख से धान खरीद होगी चालू

 

POST A COMMENT