UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में झमाझम बारिश का सिलसिला फिर से शुरू हो सकता है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र के मुताबिक 29 जुलाई यानी सोमवार को कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं मौसम विभाग ने अगले 3 दिन बाद प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में झमाझम बारिश होने के संकेत दिए है. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक सोमवार को प्रदेश के पूर्वी हिस्से और तराई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं मंगलवार से उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. यूपी में बारिश का सिलसिला थमने से उमस भरी गर्मी होने लगी है. इस गर्मी की वजह से सभी वर्ग के लोग बेहद परेशान हैं.
लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, झांसी, इटावा, औरैया, महोबा, हमीरपुर, जालौन, बांदा और चित्रकूट में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं यूपी के बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल, बदायूं, ललितपुर, प्रतापगढ़, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गाजियाबाद, नोएडा, सहारनपुर, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, बागपत, मेरठ, प्रयागराज, चंदौली और बलरामपुर में हल्की बारिश की संभावना है.
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले चार से पांच दिन तक यूपी के अधिकांश हिस्सों में मॉनसून एक्टिव होगा. जिसके अनुसार 2 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी तो कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में आज बारिश हो सकती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश के साथ गरज के साथ छीटें पड़ने की संभावना है.
पिछले 24 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून पूर्वी यूपी में सामान्य रहा. कुछ जहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ छींटे पड़े. पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक तापमान 39.0 डिग्री सेल्सियस बस्ती में रिकॉर्ड किया गया. पिछले 24 घंटे में सबसे कम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस गाजीपुर में रिकॉर्ड किया गया.
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, 1 अगस्त को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. अगले महीने की 2 अगस्त को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं 3 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. राजधानी लखनऊ में रविवार को आसमान में छिटपुट बादलों के बीच अधिकतम तापमान में 2.3 डिग्री की गिरावट रही लेकिन दोपहर बाद की तीखी धूप और उमस ने लोगों को परेशान किया. रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अंतर घटकर महज 4.7 डिग्री रह गया. प्रदेश में अगले कुछ दिन में मॉनसून के फिर से सक्रिय होने से अच्छी बारिश के संकेत हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today