यूपी के कई जिलों में आज घने कोहरे का अलर्ट, बारिश को लेकर भी बड़ा अपडेट जारी

यूपी के कई जिलों में आज घने कोहरे का अलर्ट, बारिश को लेकर भी बड़ा अपडेट जारी

UP Weather Update: देश में फेंगल तूफान दस्तक दे चुका है, जिसकी वजह से कई राज्यों का मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग के बंगाल की खाड़ी से उठने वाले इस तूफान को अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कई इलाकों में बारिश हो सकती है, जिसका असर उत्तर प्रदेश के मौसम में पड़ने की संभावना है.

Advertisement
यूपी के कई जिलों में आज घने कोहरे का अलर्ट, बारिश को लेकर भी बड़ा अपडेट जारीयूपी में आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट होने की संभावना है.

उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. दिन के समय धूप निकल रही है, लेकिन शाम में कई जगह पर कोहरा छाया दिख रहा है. हालांकि आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट होने की संभावना है. जिसके चलते प्रदेश में दिन और रात के समय हल्की-हल्की ठंड बढ़ सकती है. वहीं प्रदेश में 28 नवंबर यानी गुरुवार से लेकर अगले महीने की 3 दिसंबर तक मौसम साफ रहने के आसार जताए गए हैं. इस दौरान कोहरे का असर देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों प्रदेश में कई जगह पर बारिश हो सकती है. वहीं बारिश के बाद बहुत तेजी से यूपी के कई इलाकों में तापमान गिरेगा.

कैसा रहेगा आज का मौसम

लखनऊ स्थित भारतीय मौसम विभाग (IMD) के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 28 नवंबर को प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान दोनों ही हिस्सों में देर रात और तड़के सुबह के समय कहीं-कहीं पर घना कोहरा होने के आसार जताए गए हैं. गुरुवार को देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा और बलरामपुर में घना कोहरा होने की संभावना है. साथ ही श्रावस्ती, बहराइच लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर और शामली में घना कोहरा होने के आसार है.

यूपी के इन जिलों में घने कोहरे की संभावना

इसके साथ ही मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में घना कोहरा होने की संभावना है. वहीं 29 नवंबर को भी प्रदेश में मौसम साफ रहने के साथ ही देर रात और सुबह भोर में कहीं-कहीं पर घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है.

चुर्क में 9.8℃ तक गिरा पारा

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि चुर्क में सबसे कम 9.8℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. जबकि अयोध्या, बुलंदशहर और मुजफ्फरनगर में 10℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. मेरठ में 10.2℃, बरेली में 10.4℃, नजीबाबाद में 10.5℃, फुरसतगंज में 10.4℃, कानपुर शहर में 10.5℃ और इटावा में 10.5℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. 

लखनऊ के मौसम का हाल

राजधानी लखनऊ में गुरुवार को सुबह-शाम के समय हल्की धुंध दिख रही है. कोहरा भी छाया हुआ है. दिन में धूप खिलने से अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. 

फेंगल तूफान का यूपी पर असर

बता दें कि देश में फेंगल तूफान दस्तक दे चुका है, जिसकी वजह से कई राज्यों का मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग के बंगाल की खाड़ी से उठने वाले इस तूफान को अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कई इलाकों में बारिश हो सकती है, जिसका असर उत्तर प्रदेश के मौसम में पड़ने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-

फेंगल चक्रवात के असर से तमिलनाडु में भारी बारिश, हजारों एकड़ में धान की फसल बर्बाद

 

 

POST A COMMENT