यूपी में महाशिवरात्रि के बाद होगी गरज-चमक के साथ बारिश, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

यूपी में महाशिवरात्रि के बाद होगी गरज-चमक के साथ बारिश, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

UP Weather update: मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया की फरवरी महीने की विदाई बारिश से होगी. ताजा अपडेट के मुताबिक 24 फरवरी की रात को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर और पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. जिसके कारण यूपी में बादलों की आवाजाही दिखेगी.

Advertisement
यूपी में महाशिवरात्रि के बाद होगी गरज-चमक के साथ बारिश, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का मौसमयूपी में मौसम फिर तेजी से बदलने वाला है. (File Photo)

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज महाशिवरात्रि के बाद एक बार फिर बदलेगा. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 27, 28 फरवरी और एक मार्च को बारिश होने के आसार हैं. फिलहाल 1 मार्च तक प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी हिस्से में बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. राजधानी लखनऊ में 13.5℃ न्यूनतम और 26.8℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. इस दौरान बादलों के गरज चमक की आवाज भी सुनाई देगी.

कैसा रहेगा आने वाला मौसम

लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में 24 फरवरी यानी सोमवार को मौसम साफ रहने वाला है. हालांकि इस दौरान छिछला कोहरा छाने के आसार हैं. इसी तरह 25 और 26 फरवरी को भी प्रदेश में मौसम साफ रहने के साथ ही दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर देर रात और तड़के सुबह के समय छिछला कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. लेकिन 27 फरवरी को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं. पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है.

28 फरवरी से होगी हल्की बारिश

इसके अलावा 28 फरवरी को भी प्रदेश में बारिश हो सकती है. इस अवधि में पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं. इसके साथ ही इस दौरान प्रदेश में कहीं-कहीं छिछला कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. वहीं 1 मार्च को भी प्रदेश के दोनों हिस्सों में बारिश के साथ गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं. साथ ही छिछला कोहरा का भी अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में तापमान में और वृद्धि हो सकती है. दिन में गर्मी बढ़ेगी, पर रातें अपेक्षाकृत ठंडी रहेंगी.

लखनऊ में रही तेज धूप

रविवार को लखनऊ में तेज धूप देखने को मिली. हवाएं न चलने से यह धूप चुभती हुई प्रतीत हुई. दिन में ऊनी कपड़े गायब से दिखे. सुबह और शाम में जरूर ठंड का कुछ अहसास हुआ. आने वाले दिनों में लखनऊ में भी मौसम बदलने के पूर्वानुमान जारी किए गए हैं.

नया पश्चिमी विक्षोभ फिर हुआ एक्टिव

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया की फरवरी महीने की विदाई बारिश से होगी. ताजा अपडेट के मुताबिक 24 फरवरी की रात को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर और पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. जिसके कारण यूपी में बादलों की आवाजाही दिखेगी. बता दें कि यूपी के अलग-अलग जिलों में आने वाले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में थोड़ा उछाल आ सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान में 5 दिनों में कोई बदलाव के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं.

कई जिलों में घटा अधिकतम तापमान

IMD के मुताबिक, कई जिलों में रविवार को अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा तापमान वाराणसी में 30.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. फतेहपुर में 29.6, हमीरपुर में 29.2, कानपुर में 29.0, प्रयागराज में 29.0, बस्ती में 29.0, लखनऊ में 26.8, आगरा में 28.4, मेरठ में 25.8, गोरखपुर में 27.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

बुलंदशहर रहा सबसे ठंडा

यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रविवार को यूपी में सबसे कम तापमान बुलंदशहर में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, सर्वाधिक तापमान वाराणसी में रिकॉर्ड किया गया. यहां अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस रहा.

ये भी पढे़ं-

IMD का अलर्ट, दिल्ली-NCR में होगी भारी बारिश

कश्मीर में फिर शुरू हुई बर्फबारी, किसानों को मिलेगी राहत


 

POST A COMMENT