UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम पूरी तरह से बदल गया है। प्रदेश में गर्मी का सिलसिला जारी है. पिछले दिनों हुई बारिश के बीच, कई स्थानों पर बाढ़ जैसी स्थिति है. कई स्थानों पर नदियां उफान पर है. मौसम विभाग के अनुसार सुबह मौसम कुछ ठंड होगा लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता जाएगा धूप भी तेज होती जाएगी. इसी बीच मौसम विभाग 21 सितंबर यानी शनिवार को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को ललितपुर, झांसी, जालौन, महोबा, हमीरपुर, बांदा और चित्रकूट में कहीं-कहीं पर बारिश होने के आसार हैं. इसके साथ ही कौशांबी, प्रयागराज, संतरविदास नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी और चंदौली में बारिश होने के आसार जताए गए हैं. गाजीपुर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर और गोरखपुर में भी हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.
उन्होंने बताया कि महराजगंज, संतकबीरनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर और श्रावस्ती में बारिश हो सकती है. हालांकि, इस अवधि में किसी भी जिले में भारी बारिश होने की संभावना नहीं है. इस दौरान सिर्फ नाम मात्र की बारिश या यूं कहें तो बूंदाबांदी होने के आसार हैं.
मौसम वैज्ञानिक की मानें तो शुक्रवार को प्रदेश में कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई है. साथ ही प्रदेश में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार और न्यूनतम तापमान उसके नीचे है. वहीं, जिलों के तापमान की बात करें तो बस्ती में 37℃ अधिकतम और 27℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. वाराणसी बीएचयू में अधिकतम तापमान 36.6℃ और 25.7℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है. प्रयागराज में 36.1℃ अधिकतम और 26℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग का कहना है कि यूपी के कुछ हिस्सों में मौसम बदल सकता है. मानसून की वापसी को देखते हुए प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश होने की संभावना नहीं है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today