UP Weather: यूपी में बादलों की आवाजाही के बीच बदला मौसम का मिजाज, जानें IMD का नया अपडेट

UP Weather: यूपी में बादलों की आवाजाही के बीच बदला मौसम का मिजाज, जानें IMD का नया अपडेट

UP Weather Today: मौसम वैज्ञानिक ने आगे बताया कि अभी प्रदेश में कोई खास ठंडक नहीं हो रही है. लेकिन पिछले दिनों की तुलना में बहुत हद तक सुबह तड़के और रात के मौसम में तब्दीली देखने को मिली है.

Advertisement
यूपी में बादलों की आवाजाही के बीच बदला मौसम का मिजाज, जानें IMD का नया अपडेटयूपी में सोमवार को मौसम शुष्क रहने का अनुमान है (File Photo)

भारत के लगभग सभी हिस्सों से मॉनसून की वापसी हो चुकी है. दशहरे के बाद से उत्तर प्रदेश में तो लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, तो आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने वाला है. अगले दो दिनों के दौरान बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है. आंचलिक विज्ञान केंद्र लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 14 अक्टूबर यानी सोमवार को पश्चिमी एवं पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने वाला है.

19 अक्टूबर तक कैसा रहेगा मौसम

इस दौरान बारिश और बादल गरजने की कोई संभावना नहीं जताई है. इसी तरह 15 और 16 अक्टूबर को भी प्रदेश में किसी तरह कोई अलर्ट नहीं जारी हुआ है. दोनों ही दिन प्रदेश में मौसम साफ बना रह सकता है. वहीं 17, 18 और 19 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में बादल एक दम साफ रह सकते हैं. साथ ही पूर्वी यूपी में भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

तराई और ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ी ठंड

मौसम वैज्ञानिक ने आगे बताया कि अभी प्रदेश में कोई खास ठंडक नहीं हो रही है. लेकिन पिछले दिनों की तुलना में बहुत हद तक सुबह तड़के और रात के मौसम में तब्दीली देखने को मिली है. तराई और ग्रामीण क्षेत्र में तेजी से तापमान में गिरावट हो रही है. उन्होंने कहा कि एक तरह से लगभग विदाई ले चुका प्रतीत होता मॉनसून अभी पूरी तरह से गया नहीं है. इसके पुन: एक बार वापसी की संभावनाएं बन रही हैं.

प्रयागराज में सबसे अधिक 35.6 डिग्री तापमान

मौसम विभाग की ओर से रविवार को जारी रिपोर्ट की माने तो प्रदेश के किसी भी हिस्से में बारिश नहीं दर्ज की गई है. प्रदेश के कुछ जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया है. झांसी में 29.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया है. जबकि प्रयागराज में सबसे अधिक 35.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया है. बाकी सभी जिलों में 30 डिग्री सेल्सियस से 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास अधिकतम तापमान रहा है. वहीं इटावा और मुजफ्फरनगर में 17.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

 

POST A COMMENT