UP Weather: यूपी में घने कोहरे के साथ अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने जारी किया अलर्ट

UP Weather: यूपी में घने कोहरे के साथ अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने जारी किया अलर्ट

UP Weather update: इसके अलावा सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और उसके आसपास के इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है. मंगलवार को बुलंदशहर में सबसे कम 6℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

Advertisement
UP Weather: यूपी में घने कोहरे के साथ अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने जारी किया अलर्टUP: आने वाले दिनों में हांड़ कंपाने वाली ठंड शुरू होगी

उत्तर प्रदेश में लगातार गिरते तापमान के कारण ठंड ने अपना सितम दिखाना शुरू कर दिया है. कोहरे के बाद अब शीतलहर को लेकर भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, 11 दिसंबर यानी बुधवार को प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है. इस दौरान पश्चिमी यूपी में देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है, जबकि पूर्वी यूपी में घना कोहरा होने की चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है. बुधवार को कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा और बलरामपुर में घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. साथ ही श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई और उसके आसपास के इलाकों में भी घना कोहरा छाने का अलर्ट है.

बुलंदशहर में 6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पारा 

इसके अलावा सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और उसके आसपास के इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है. मंगलवार को बुलंदशहर में सबसे कम 6℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है, जबकि बरेली में 7.2℃, अयोध्या में 8℃, मुरादाबाद और नजीबाबाद में 8℃, मुजफ्फरनगर और मेरठ में 8.3℃, बहराइच में 8.4℃, अलीगढ़ में 8.6℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है. इसके साथ ही बुलंदशहर और नजीबाबाद में 21℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. मेरठ में 22.4℃, मुरादाबाद में 22.5℃, बरेली में 21.3℃, इटावा में 21.6℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

15 दिसंबर के बाद तापमान में आएगी बड़ी गिरावट

लखनऊ स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आने वाले तीन से चार दिनों में पश्चिमी यूपी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. इसके अलावा पूर्वी यूपी में अगले 5 दिनों तक तापमान में बहुत गिरावट होने की संभावना नहीं है. हालांकि, 15 दिसंबर के बाद पूरे यूपी में तापमान में थोड़ी और गिरावट आएगी. यूपी में लोग गर्म कपड़ों की कई लेयर पहने हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले समय में प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. बारिश से यहां ठंड और बढ़ेगी. 


 

POST A COMMENT