उत्तर प्रदेश के मौसम में आएगा बड़ा बदलाव, अगले 5 दिनों में बढ़ेगी गर्मी, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

उत्तर प्रदेश के मौसम में आएगा बड़ा बदलाव, अगले 5 दिनों में बढ़ेगी गर्मी, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

UP Weather Today: यूपी के राजधानी लखनऊ समेत वाराणसी, कानपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, झांसी, प्रयागराज, नोएडा सहित अन्य शहरों में मौसम सामान्य बना रहेगा. हालांकि पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में बादलों के छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई गई थी, लेकिन अब तक ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला है. 

Advertisement
उत्तर प्रदेश के मौसम में आएगा बड़ा बदलाव, अगले 5 दिनों में बढ़ेगी गर्मी, पढ़ें IMD का ताजा अपडेटयूपी में तेज धूप होने की वजह से बढ़ रही गर्मी

उत्तर प्रदेश में इन दिनों दिन में तेज धूप और रात में ठिठुरन बनी हुई है. दिन के समय तापमान बढ़ने से हल्की गर्मी का एहसास हो रहा है जबकि रात के समय ठंड बढ़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार पछुआ हवाओं के चलते धूप का असर कम हो रहा है, लेकिन कड़ाके की सर्दी से राहत जरूर मिली है. सोमवार को यूपी के राजधानी लखनऊ समेत वाराणसी, कानपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, झांसी, प्रयागराज, नोएडा सहित अन्य शहरों में मौसम सामान्य बना रहेगा. हालांकि पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में बादलों के छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई गई थी, लेकिन अब तक ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला है. 

15 फरवरी तक कैसा रहेगा मौसम

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि 10 फरवरी यानी सोमवार को प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है. इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही हिस्सों में मध्यम कोहरा छाने की संभावना जताई गई है.

इसी तरह 11 फरवरी को भी मौसम साफ रहने के साथ ही छिछला से मध्यम कोहरा छाने के आसार जताए गए है. हालांकि इस अवधि में किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है. 12 फरवरी से 15 फरवरी के बीच मौसम शुष्क रह सकता है और कोहरा छा सकता है.

3 दिनों के बाद गिर सकता है पारा

मौसम विभाग के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने वाला है, लेकिन तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. अगले 3 दिनों के बीच प्रदेश में तापमान 2℃ से 3℃ तक बढ़ सकता है. उसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

यूपी के इन जिलों में कितना रहा तापमान

मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक अयोध्या में 7.5℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. फुरसत गंज में 7.7℃, शाहजहांपुर में 7.7℃, बस्ती में 8℃, बहराइच में 8℃, फतेहगढ़ में 8.4℃ और बरेली में 8.5℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. लखनऊ में 9.3℃ न्यूनतम और 28.1℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

बलिया में 23.5℃, नजीबाबाद में 23.5℃, बस्ती में 24℃ और फतेहगढ़ में 24.2℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. झांसी में 27.5℃, बाराबंकी में 27.4℃, कानपुर शहर में 27.2℃, वाराणसी बीएचयू में 29.1℃, प्रयागराज में 28.9℃, सुल्तानपुर में 27.7℃ ,फुरसत गंज में 28.6℃ और गाजीपुर में 27℃ अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. IMD का अनुमान है कि आने वाले 4 से 5 दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे कर 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी जा सकती है.

ये भी पढ़ें-

हिमालयी इलाकों में अगले 5 दिन तक बारिश-बर्फबारी के आसार, जान‍िए दिल्‍ली समेत अन्‍य जगहों पर कैसा रहेगा मौसम

मौसम का मिजाज बदला- कई राज्‍यों के तापमान में गिरावट, दिल्‍ली-NCR में चलेंगी सतही हवाएं, पढ़ें ताजा मौसम अपडेट

 

POST A COMMENT