scorecardresearch
यूपी में हल्की बारिश और कोहरे का अलर्ट, कई जिलों में बढ़ने लगी ठंड, जानें आज के मौसम का ताजा हाल

यूपी में हल्की बारिश और कोहरे का अलर्ट, कई जिलों में बढ़ने लगी ठंड, जानें आज के मौसम का ताजा हाल

UP Weather Today: दिन प्रतिदिन तापमान में हो रही गिरावट को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में यूपी में कड़ाके की ठंड की शुरुआत होगी. कंबल और रजाई की जरूरत महसूस होने लगेगी.

advertisement
यूपी में अब सुबह के समय धुंध और कोहरा का असर भी देखने को मिल रहा है (File Photo) यूपी में अब सुबह के समय धुंध और कोहरा का असर भी देखने को मिल रहा है (File Photo)

यूपी में तेजी से मौसम बदल रहा है.अब धीरे-धीरे ठंडक बढ़ रही है. प्रदेश में न्यूनतम तापमान लुढ़कने से अधिकतर जिलों में रातें सर्द होने लगी है. हालांकि अभी भी दिन के समय में ठीकठाक गर्मी हो रही है. अब सुबह के समय धुंध और कोहरा का असर भी देखने को मिल रहा है. आइए जानते हैं कि मौसम विभाग का यूपी को लेकर क्‍या अनुमान है.

हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना

आंचलिक विज्ञान केंद्र लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 4 नवंबर यानी सोमवार को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने के साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है. हालांकि इस दौरान दोनों ही हिस्सों में सुबह के समय कहीं-कहीं पर धुंध व छिछला कोहरा छाने का भी आसार जताया गया है. उत्तर पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं मध्यम से घना कोहरा (सतही दृश्यता 50 मीटर से 500 मीटर) छाने की संभावना है.

मेरठ में सबसे कम न्‍यूतनतम तापमान

वहीं 5 नवंबर से 9 नवंबर के बीच पश्चिमी व पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस अवधि में सुबह के समय कहीं- कहीं धुंध व छिछला कोहरा छाने की संभावना है. प्रदेश में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट जारी है. मेरठ में सबसे कम 14℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. इसके साथ ही मुजफ्फरनगर में 14.6℃, कानपुर शहर में 15℃, चुर्क में 15℃, नजीबाबाद में 16℃, अयोध्या में 16℃ और फुरसतगंज में 16.1℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

कहां कितना तापमान

इस तरह प्रदेश के अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान 20℃ से नीचे लुढ़क गया है. गोरखपुर में 29.8℃, प्रयागराज में 35℃, हरदोई में 32℃, कानपुर शहर में 32.8℃, वाराणसी बीएचयू में 33.2℃, झांसी में 34.9℃, सुल्तानपुर में 32.9℃ और अलीगढ़ में 32.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. दिन प्रतिदिन तापमान में हो रही गिरावट को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में यूपी में कड़ाके की ठंड की शुरुआत होगी. कंबल और रजाई की जरूरत महसूस होने लगेगी.

ये भी पढ़ें-

दिल्‍ली-एनसीआर में हवा की दिशा बदली, गति और धीमी होने से प्रदूषण में बढ़ोतरी का संकट गहराया