UP Weather Alert: पूरे उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश, लखनऊ में स्कूल बंद, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

UP Weather Alert: पूरे उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश, लखनऊ में स्कूल बंद, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, संत कबीर नगर और बस्ती समेत कई जिलों में बादल गरजने और बिजली गिरने के आसार है. 

Advertisement
UP Weather Alert: पूरे उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश, लखनऊ में स्कूल बंद, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्टमौसम विभाग के मुताबिक 31 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

UP Weather Today: राजधानी लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में सोमवार सुबह से मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है. लखनऊ में बीती रात में भी बादल गरजने के साथ काफी तेज बारिश हो रही है. कई इलाकों में जलभराव हो गया है. कुछ इलाकों में घरों के अंदर पानी भर गया. वहीं बादलों की तेज गड़गड़ाहट देर रात से तड़के तक जारी रही है. उधर, तेज बारिश को देखते हुए लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने सभी स्कूलों को आज बंद करने का आदेश जारी किया है. पिछले 24 घंटे से लखनऊ, मेरठ, अयोध्या, मुरादाबाद और कानपुर समेत कई शहरों में बारिश हो रही है. गाजियाबाद में इतनी बारिश हुई है कि सड़कें तालाब बन गई हैं. कई कॉलोनियों में पानी घुस गया है. वहीं मुरादाबाद में भारी बारिश की वजह से आज स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है.

लखनऊ के डीएम के एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से अपील करते हुए कहा कि मौसम विभाग द्वारा जारी भीषण बिजली कड़कने और भारी वर्षा के मद्देनजर लखनऊ में कोई अनावश्यक बाहर खुले में ना घूमे. भीषण बिजली कड़कने की संभावना है. उन्होंने कहा कि असुरक्षित भवनों व पेड़ो के संपर्क में आने से बचे। जनपदवासियों को अपने घरों में रहने की सलाह दी जाती है. सतर्क रहें, सुरक्षित रहे.

मौसम विभाग के मुताबिक 31 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें से 15 जिलों में लखनऊ, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, इटावा, रायबरेली, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बस्ती, गोरखपुर और संत कबीर नगर में भारी बारिश का अनुमान है. इसके अलावा 16 जिलों आगरा, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, बलिया, गाजीपुर में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.

बारिश के कारण लखनऊ के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित
बारिश के कारण लखनऊ के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विशेषज्ञ अतुल कुमार सिंह के मुताबिक भूमध्यरेखीय प्रशांत क्षेत्र में अलनीनो कमजोर स्थिति में है लेकिन हिंद महासागर में स्थितियां सकारात्मक है. इन महासागरों से उठ रही हवा पहाड़ों से सटे मैदानी इलाकों में मानसून को सक्रिय बनाए हुए हैं. लिहाजा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश के अनुकूल परिस्थितियां बनीं. 

बिजली गिरने का अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, संत कबीर नगर और बस्ती समेत कई जिलों में बादल गरजने और बिजली गिरने के आसार है. इसके अलावा सिद्धार्थनगर, गोंडा, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव और लखनऊ में भी बिजली गिरने की उम्मीद जताई गई है.

लखनऊ की मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने जल भराव का लिया जायजा
लखनऊ की मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने जल भराव का लिया जायजा

साथ ही बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने और बिजली गिरने का अलर्ट जारी है.

16 सितंबर तक बारिश के आसार

सिंह ने बताया कि 12 और 13 सितंबर को भी पश्चिमी यूपी में कुछ ही जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है, जबकि इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनेक स्थान पर बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही 14 सितंबर से पश्चिमी यूपी में बारिश में कमी आने की उम्मीद है. 

 लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने जारी की एडवाइजरी
लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने जारी की एडवाइजरी

इस दिन पश्चिमी यूपी में सिर्फ एक दो जगहों पर ही बारिश होने की संभावना है, पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. इसी तरह 15 और 16 सितंबर को भी पश्चिमी यूपी की तुलना में पूर्वी यूपी में ज्यादा जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार है.

मुजफ्फरनगर समेत इन जिलों में सबसे ज्यादा हुई बारिश

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने वर्षा की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि वर्तमान में प्रदेश के सभी तटबन्ध सुरक्षित हैं, कहीं भी किसी प्रकार की चिन्ताजनक परिस्थिति नहीं है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में 17.1 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 5.5 मिमी के सापेक्ष 311 प्रतिशत है. इस प्रकार प्रदेश में 1 जून, 2023 से अब तक 546.7 मिमी औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 658.8 मि0मी0 के सापेक्ष 83 प्रतिशत है. राहत आयुक्त ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 6 जनपदों (मुजफ्फरनगर, मैनपुरी, ललितपुर, झांसी, अयोध्या एवं शाहजहांपुर) में 30 मिमी या उससे अधिक वर्षा दर्ज की गई है. 
प्रदेश में कोई भी नदी खतरे के जलस्तर से ऊपर नहीं बह रही है.

 

POST A COMMENT