यूपी में मौसम ने रविवार को अचानक बदला मिजाज, फोटो साभार : फ्रीपिक यूपी में रविवार काे दोपहर बाद राजधानी लखनऊ सहित तमाम इलाकों में अचानक मौसम ने करवट ली. तेज चिलचिलाती धूप के बीच बादल छाने के बाद हुई छिटपुट बारिश के कारण प्रदेश के तापमान में 4 से 5 डिग्री से. की गिरावट दर्ज की गई. इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के दोनों जोन में दर्जनभर से अधिक जिलों में धूल भरी आंधी और हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की आशंका जताई है. विभाग ने सोमवार काे पश्चिमी जाेन के कुछ जिलों में एक दो स्थानों पर आंधी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है.
मौसम विभाग ने पश्चिमी जोन के 4 जिलों में आज सुबह से ही मौसम का मिजाज गड़बड़ रहने का येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच और हरदोई जिलों में एक दो स्थानों पर 30 से 40 किमी प्रति घंटा की गति से तेज हवाएं चलने और हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें, यूपी की गौशालाओं में बेसहारा गायों की होगी खास निगरानी, नोडल अधिकारी नियुक्त
मौसम विभाग ने यूपी के लिए पूर्वानुमान जारी करते हुए पूर्वी जोन के कुछ जिलों में गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलने की आशंका जताई है. इन जिलों में बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा और बलरामपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर और अयोध्या शामिल हैं.
इसके अलावा पश्चिमी जोन में ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया, इटावा, मैनपुरी, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात और कानपुर नगर में भी 30 से 40 किमी प्रति घंटा की गति से तेज हवाएं चलने और छिटपुट बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है.
ये भी पढ़ें, खराब मौसम के बावजूद, पंजाब में गेहूं की खरीद 120 लाख मीट्रिक टन से अधिक होने के आसार
गौरतलब है कि गत मार्च के अंतिम सप्ताह में भी मौसम ने करवट ली थी. उस समय किसानों की गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ था. हालांकि कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक अप्रैल में जायद की फसल में बोई जाने वाली सब्जियों की उपज को बारिश से नुकसान के बजाय लाभ होगा. वहीं, आम की फसल को तेज हवा चलने के कारण नुकसान हुआ है. इस समय आम का फल पकने से पहले की स्थिति में है. तेज हवा और बारिश के कारण यूपी की आम पट्टी में किसानों को फल झड़ने से काफी नुकसान होने की सूचनाएं मिल रही हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today