दिल्ली में ठंड की दस्तक, अगले कुछ दिनों में इन राज्यों में भारी बारिश का अनुमान, IMD ने जारी किया पूर्वानुमान

दिल्ली में ठंड की दस्तक, अगले कुछ दिनों में इन राज्यों में भारी बारिश का अनुमान, IMD ने जारी किया पूर्वानुमान

देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इसके बाद आसमान साफ हो जाएगा और न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी. इसके चलते अगले सप्ताह न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

Advertisement
दिल्ली में ठंड की दस्तक, अगले कुछ दिनों में इन राज्यों में भारी बारिश का अनुमान, IMD ने जारी किया पूर्वानुमानदेश के कई राज्यों में बारिश की संभावना

राजधानी में मौसम तेजी से बदल रहा है. मौसम कभी ठंडा तो कभी हल्का गर्म रहता है. रविवार को आसमान साफ रहा और तापमान सामान्य से ऊपर रहा. इसके चलते हल्की उमस भरी गर्मी महसूस हुई. वहीं, मध्यम गति से हवा चलने और आसमान साफ रहने से प्रदूषण के स्तर में कमी आई. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

मौसम कार्यालय के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र के शेष क्षेत्रों और मध्य अरब सागर से आगामी 48 घंटों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी के लिए स्थितियाँ अनुकूल हैं. 

इन इलाकों में बाढ़ के खतरे की भविष्यवाणी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने असम के करीमगंज और कछार जिलों के साथ-साथ पूर्व और पश्चिम खासी हिल, जैन्तिया हिल और दक्षिण गारो हिल के कुछ जलक्षेत्रों और पड़ोस में अचानक बाढ़ के खतरे की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने आगे संकेत दिया कि तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के अलग-अलग इलाकों में भी वर्षा होने की संभावना है, जबकि कर्नाटक के दक्षिणी आंतरिक इलाकों में आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.

ये भी पढ़ें: UP Weather Updates: यूपी में सोमवार को कैसा रहेगा मौसम, क्या होगी बारिश? यहां जानिए IMD का अपडेट

इन इलाकों में बारिश की संभावना

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, देश के अधिकांश इलाकों में अधिकतम तापमान में अधिक उतार-चढ़ाव नहीं होगा. आईएमडी ने एक बयान में कहा, “पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश की संभावना है.”

इन राज्यों में मौसम रहे शुष्क

पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी और पूर्वी मध्य प्रदेश, गुजरात, सौराष्ट्र, कच्छ, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सहित देश के अधिकांश में शुष्क मौसम का अनुभव होगा.

यूपी में मॉनसून की विदाई

उत्तर प्रदेश में अब बारिश थम गई है. बारिश रुकने से लोगों ने राहत की सांस ली है. साथ ही अब मॉनसून की वापसी का सिलसिला भी शुरू हो गया है. ऐसे में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने सोमवार 8 अक्टूबर को राज्य के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान तापमान में भी बदलाव हो सकता है. हालांकि, इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहने के कारण कहीं भी छिटपुट बारिश की संभावना नहीं है. इसके साथ ही आज राज्य के किसी भी हिस्से में गरज-चमक या बिजली गिरने की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.

POST A COMMENT