हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर जारी है. रविवार से लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्खलन का जो खतरनाक सिलसिला शुरू हुआ, वह अभी तक नहीं रुका. शिमला में कई इमारतें जमींदोज हो गईं. लगातार बारिश और भूस्खलन की वजह से राज्य में अभी तक 60 लोगों की मौत हुई है. वही हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार बारिश और भूस्खलन से अभीतक 66 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई जगहों पर मकान ढहने से घायलों को बचाने और मलबे से शव निकालने के लिए अभियान जारी है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि ज्यादातर मौतें हिमाचल प्रदेश में हुईं हैं, जहां 13 अगस्त से भारी बारिश शुरू होने के बाद से 60 लोगों की मौत हो गई है. वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक हिमाचल प्रदेश में और अगले चार दिनों तक उत्तराखंड में छिटपुट से भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, शिमला के कृष्णानगर इलाके में भूस्खलन के बाद छह अस्थायी सहित कम से कम आठ घर ढह गए और एक बूचड़खाना मलबे में दब गया. मुख्यमंत्री ने कहा, "सोमवार से अब तक कुल 19 शव बरामद किए गए हैं, जिनमें से 12 समर हिल में शिव मंदिर स्थल से, पांच फागली में और दो कृष्णानगर में. उन्होंने कहा कि 10 से अधिक लोगों के अभी भी शिव मंदिर में फंसे होने की आशंका है, जो सोमवार को ढह गया था."
इसे भी पढ़ें- Weather Update: उत्तराखंड-हिमाचल समेत इन आठ राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक हिमाचल प्रदेश में छिटपुट से लेकर भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की है. वहीं, शिक्षा विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि खराब मौसम के कारण राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज बुधवार को बंद रहेंगे.
हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में, बारिश से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है, जबकि सात अभी भी लापता हैं. राज्य में सोमवार से लगातार भारी बारिश हो रही है. वहीं देहरादून में आपदा नियंत्रण कक्ष ने कहा कि उत्तरकाशी जिले के आराकोट क्षेत्र के गांवों में उफनती हुई पवार नदी का पानी घुसने के बाद लापता हुई एक महिला का शव मंगलवार को मिला. 14 वर्षीय लड़की तेजस्विनी का एक और शव ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला क्षेत्र में एक बरसाती नाले से बरामद किया गया. लड़की, तेजस्विनी, सोमवार को उस समय लापता हो गई जब एक कार जिसमें वह अपनी मां और भाई के साथ यात्रा कर रही थी, नदी के तेज पानी में बह गई. वे ऋषिकेश के रानी मंदिर क्षेत्र के निवासी थे. उसकी मां और भाई का पता लगाने के लिए ऑपरेशन जारी है.
वहीं 19 अगस्त तक यानी अगले चार दिनों के लिए उत्तराखंड में कई जगहों पर येलो अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि समय के साथ बारिश की तीव्रता कम हो सकती है. इसके अलावा, लोगों को बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों में बाहर न जाने की चेतावनी दी गई है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today