वायु प्रदूषण से गैस चेंबर बनी दिल्ली में बीते दिन रुक रुककर हुई बारिश से थोड़ी राहत जरूर मिली है. दिवाली पर पटाखे जलाने की चिंताओं के बीच यह राहत कितने दिन तक रहेगी इसको लेकर लोग सवाल पूछ रहे हैं. वहीं, दिल्ली की सरकार ने दावा किया है कि दिल्ली के वायु प्रदूषण स्तर में 50 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि राजधानी का प्रदूषण कम हुआ है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पटाखे जलाकर लोगों की सांसों पर संकट न खड़ा करें. इस बीच केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने कहा है कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में बनी हुई है.
बीते कई दिनों से दिल्ली में जारी वायु प्रदूषण से बीते दिन बारिश होने के कारण थोड़ी राहत तो जरूर मिली है. लेकिन, दिवाली पर लोगों को पटाखे जलाने की चिंताओं ने परेशान कर दिया है. हालांकि, कहा जा रहा है कि बीते वर्षों की तुलना में इस बार दिल्ली में लोगों ने कम पटाखे जलाए हैं. इसका कारण सुप्रीमकोर्ट का वह आदेश है जिसमें पटाखों पर रोक लगाई गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने रविवार को बताया कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में बनी हुई है.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा ने कहा कि प्रदूषण के स्तर में 50% से ज्यादा गिरावट देखी जा रही है. बारिश के बाद प्रदूषण छंट गया और हवा भी चल रही है. इस कारण से प्रदूषण का स्तर 450 (AQI) से 50% कम होकर 225 (AQI) हो गया. दिल्ली में लेकिन यह कहना जल्दबाजी होगी कि इस बारिश का असर कितने समय तक रहेगा.
गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के लोगों से और दिल्ली के आसपास के राज्यों में रहने वाले सभी लोगों से मेरी अपील है कि पटाखे ना जलाएं. पटाखे जलाकर लोगों की सांसों पर संकट पैदा न करें. क्योंकि, अगर पटाखे जलते हैं तो आगे फिर प्रदूषण बढ़ने की आशंका है.
ये भी पढ़ें - Gold Purity Check: घर बैठे पता चलेगा गोल्ड असली है या नकली, जानिए सोने की शुद्धता मापने के घरेलू तरीके
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पराली की घटनाएं पहले से कम हो रही हैं. दिल्ली और अन्य पड़ोसी राज्यों को इस पर रोक को लेकर और गंभीरता दिखानी होगी. सबके सामूहिक और सक्रिय प्रयास से इसपर लगाम लगाना आसान होगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today