Weather Update: छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और ओडिशा समेत कई राज्यों में बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और ओडिशा समेत कई राज्यों में बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

अगले 24 घंटों के दौरान, तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है. वहीं पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा के कुछ इलाकों में भी बारिश होने की आशंका है.

Advertisement
Weather Update: छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और ओडिशा समेत कई राज्यों में बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्टछत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और ओडिशा समेत कई राज्यों में बारिश की आशंका, सांकेतिक तस्वीर

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और कर्नाटक के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है. जबकि 7 अप्रैल यानी आज आंतरिक महाराष्ट्र में छिटपुट ओलावृष्टि की भी आशंका है. वहीं पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा के कुछ इलाकों में भी बारिश होने की आशंका है. इसी प्रकार अगले 3 दिनों के दौरान ओडिशा में गरज या बिजली या तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की आशंका है. ऐसे में आइए मौसम विभाग के अनुसार जानते हैं अगले 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम- 

मौसम पूर्वानुमान और चेतावनियां 

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम भारत के महाराष्ट्र में अगले 3 दिनों के दौरान गरज या बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है. जबकि 7 अप्रैल यानी आज आंतरिक महाराष्ट्र में छिटपुट ओलावृष्टि की भी आशंका है. अगर बात दक्षिण भारत की करें तो अगले 48 घंटों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में और अगले 5 दिनों के दौरान केरल और तमिलनाडु में बादलों की गरज के साथ हल्की या मध्यम छिटपुट बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका है. वहीं 7 अप्रैल यानी आज तेलंगाना के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की भी आशंका है.

इसे भी पढ़ें- अब मक्के को लेकर आमने-सामने भारत-पाकिस्तान, जानें कौन है परेशान

अगर बात पूर्वी भारत की करें तो अगले 3 दिनों के दौरान ओडिशा में गरज या बिजली या तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की आशंका है, जबकि 7 अप्रैल को ओडिशा के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की भी आशंका है. देश के बाकी हिस्सों में कोई महत्वपूर्ण मौसम की संभावना नहीं है.

अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान का पूर्वानुमान

आजकल आंतरिक महाराष्ट्र, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना और आंतरिक ओडिशा में अधिकतम तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस के बीच है. वहीं उत्तर-पश्चिम भारत, गुजरात, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस नीचे है और देश के बाकी हिस्सों में सामान्य के करीब है. अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है, जो आंतरिक महाराष्ट्र, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना और आंतरिक ओडिशा को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य हो जाएगा. इसके अलावा अगले 5 दिनों के दौरान देश के किसी भी हिस्से में लू चलने की संभावना नहीं है.

इसे भी पढ़ें- Milk Price: दूध की कमी और दामों में बढ़ोतरी पर ये बोले Amul के पूर्व एमडी आरएस सोढी 

मौसम विभाग द्वारा किसानों के लिए सलाह

आईएमडी द्वारा जारी सलाह के अनुसार, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ के किसान जल्द से जल्द परिपक्व फसलों की कटाई पूरी करें और काटी गई उपज को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जमा करें. उत्तर पूर्वी राज्यों के किसान जिन फसल के खेतों में जल जमाव हो गया है. वो अतिरिक्त पानी की निकासी करें. इसके अलावा बागवानी फसलों और सब्जियों को स्टेकिंग के लिए यांत्रिक समर्थन प्रदान करें. जबकि ओडिशा, तेलंगाना, पश्चिम विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र के दक्षिणी भागों और मराठवाड़ा में बागों की रक्षा के लिए ओला जाल का उपयोग करें.

इसे भी पढ़ें- Wheat Procurement: गेहूं खरीद का लक्ष्य पूरा हुआ तो क‍िसानों की जेब पर फ‍िर लगेगा झटका

POST A COMMENT