दिल्ली-NCR में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. गर्मी से परेशान लोगों को अब कुछ राहत मिली है. बुधवार शाम को नोएडा समेत पूरे NCR में तेज आंधी और बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया. दिनभर बादलों और सूरज के बीच लुका-छिपी चलती रही, लेकिन शाम 5 बजे के बाद तेज धूल भरी आंधी चली और देखते ही देखते बारिश शुरू हो गई. मौसम विभाग के मुताबिक, यह सुहावना मौसम फिलहाल कुछ दिनों तक बना रहेगा. विभाग ने 8 मई के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है और बताया है कि 9 मई तक हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी.
दूसरी ओर, बिहार में मौसम ने दोबारा करवट ले ली है. सुबह 9 बजे तक मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली और दरभंगा जिलों में मेघगर्जन, व्रजपात और मध्यम दर्जे की बारिश देखी गई. हवा की रफ्तार 40-50 किमी/घंटा तक पहुंची. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है.
ये भी पढ़ें: गुजरात में कई इलाकों में बेमौसम बारिश जारी, बाजरा, मूंग और मक्का की फसलों को पहुंचा भारी नुकसान
हालांकि राहत थोड़ी देर की ही है, क्योंकि 10 मई से भीषण गर्मी और लू का दौर शुरू होने वाला है. मौसम विभाग ने 10 से 16 मई तक 'हॉट डे' और 'हीट वेव' की चेतावनी दी है. इस दौरान तापमान 40°C से ऊपर जा सकता है.
मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार, 8 मई से राज्य में पछुआ हवाएं चलने लगेंगी जो गर्म और शुष्क होंगी. इसका असर उत्तर-पश्चिमी, उत्तर-मध्य और दक्षिण बिहार के जिलों में ज्यादा होगा.
ये भी पढ़ें: अब सारे धरना प्रदर्शन और किसान आंदोलन बंद...राकेश टिकैत ने ऐसा क्यों किया ऐलान?
सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार जैसे जिलों में इस मौसम परिवर्तन का असर कम होगा और वहां के लोग भीषण गर्मी से थोड़ी राहत में रहेंगे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today