आज के मौसम की खबर में सबसे पहले बात हिमाचल प्रदेश की. मौसम विभाग ने कहा है कि 15 अगस्त से हिमाचल प्रदेश में मॉनसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र ने 15 और 16 अगस्त को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. इसको देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने भारी बारिश की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में अब तक मॉनसून सामान्य से 25 फ़ीसदी नीचे रहा है. हालांकि अगस्त महीने में अब तक मॉनसून में सामान्य बारिश दर्ज की गई है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला में मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर, कांगड़ा, सोलन, शिमला, सिरमौर मंडी में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश धर्मशाला में दर्ज की गई है. वहीं आगामी दिनों में मौसम के हाल की बात करें तो 16 अगस्त के बाद एक बार फिर मौसम रफ्तार पकड़ेगा. प्रदेश के मध्य और निचले इलाकों में हल्की सी मध्य स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान है. साथ ही 15 और 16 अगस्त को प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है.
संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि ज़िला बिलासपुर, कांगड़ा, सोलन, शिमला, सिरमौर, मंडी में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का भी अनुमान है. इसको देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने भारी बारिश की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया है. संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि अब तक हिमाचल प्रदेश में मॉनसून सामान्य से 25 फीसद भी नहीं रहा है. हालांकि अगस्त महीने में मॉनसून में अब तक सामान्य बारिश दर्ज की गई है. अब तक बिलासपुर, कांगड़ा, सोलन, शिमला और सिरमौर में सामान्य बारिश दर्ज की गई है. वहीं हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति में सामान्य से 30 फ़ीसदी कम बारिश दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: बारिश-बाढ़ से खेती ही नहीं लोगों की काम करने की क्षमता पर भी बुरा असर, वाहनों का रखरखाव खर्च भी बढ़ा
देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है जिसमें लोगों को सावधान रहने की अपील की गई है. इससे पता चलता है कि आने वाले तीन दिनों में स्थिति और खराब हो सकती है.
दूसरी ओर, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले तीन दिनों में ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. IMD के भुवनेश्वर क्षेत्रीय केंद्र के अनुसार, मयूरभंज, क्योंझर, सुंदरगढ़, देवगढ़, संबलपुर और झारसुगुड़ा सहित जिलों में गुरुवार और शुक्रवार को 7 से 11 सेमी बारिश होने की उम्मीद है. इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम अधिकारियों ने कहा कि शनिवार को सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर और बरगढ़ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी (पीली) बढ़ा दी गई है. लगातार कम दबाव वाले क्षेत्रों और सक्रिय मॉनसून की स्थिति के कारण राज्य में मध्यम से भारी बारिश हो रही है.
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों, हरियाणा और दिल्ली समेत कई राज्यों में अगले तीन से चार दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कहा कि सप्ताह के दौरान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कोंकण, गोवा और गुजरात क्षेत्र में कई जगहों पर हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Drone: अब ड्रोन से होगी मछली की ढुलाई, कोस्टल एरिया में जल्द मिलेगी ये खास सुविधा
केरल में एर्नाकुलम, त्रिशूर और इडुक्की सहित कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी ने गुरुवार तक तिरुवनंतपुरम, कोल्लम और पथानामथिट्टा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा, गरज के साथ छींटे पड़ने और 40 किमी/घंटा की गति से तेज़ हवाएं चलने की चेतावनी दी है. इस बीच, राजस्थान में सोमवार और मंगलवार को भारी भारी बारिश हुई, जिसमें जयपुर सबसे ज़्यादा प्रभावित हुआ. इससे गंभीर जलभराव और ट्रैफिक जाम हो गया. स्थानीय मौसम एजेंसियों का अनुमान है कि अगले दो से तीन दिनों तक रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today