हिमाचल प्रदेश में अब लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं. बीते 24 घंटों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश, ओलावृष्टि और अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की-हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है. इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि गुरुवार को शिमला समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्के-हल्के बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में भी प्रदेश के मध्यम और अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश बर्फबारी होने के आसार हैं. वहीं मैदानी क्षेत्रों के जिला ऊना,सिरमौर, सोलन,बिलासपुर और मंडी के कुछ भागों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. लेकिन प्रदेश में लोगों को अब हीट वेव का सामना नहीं करना पड़ेगा.
मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में मॉनसून 20 जून तक दस्तक दे सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों में अधिकांश क्षेत्रों में बारिश हुई है. वहीं अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी देखने को मिली है. उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में मध्यम और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी के साथ ही बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं मैदानी क्षेत्रों में जिला ऊना, सिरमौर, सोलन,बिलासपुर और मंडी में तापमान में हल्की बढ़ोत्तरी दर्ज की जा सकती है और कई जगह तापमान 40 डिग्री के पार भी जा सकते हैं.
प्रदेश में अब हीट वेव कहीं देखने को नहीं मिलेगी. इससे अब राहत मिलेगी. 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री तक का असर देखने को मिला है और अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं उन्होंने बताया कि 20 जून से प्रदेश में मॉनसून दस्तक दे सकता है. पूरे प्रदेश में बारिश शुरू हो जाएगी. इस बार मॉनसून का प्रोग्रेस काफी अच्छा है ऐसे में समय पर आने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र पहुंचा मॉनसून, तपती गर्मी से मिलेगी राहत, 3-4 दिनों में मुंबई पहुंचने की संभावना
दूसरी ओर, मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद देर शाम मसूरी में मौसम का मिजाज बदल गया है. धनोल्टी में जहां ओलावृष्टि देखने को मिली तो पहाड़ों की रानी मसूरी के आस-पास के क्षेत्रों में जमकर बरसात हुई. इसके बाद मसूरी के तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई और मौसम खुशनुमा हो गया.
मैदानी क्षेत्र में जहां भीषण गर्मी पड़ रही है, वहीं पर्वतों की रानी मसूरी में मौसम खुशगवार बना हुआ है. दो दिन से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. बीती शाम के समय तेज हवाओं के साथ बारिश पड़ने से मौसम में ठंडक पैदा हो गई, जिसका पर्यटकों ने जमकर लुत्फ उठाया. मसूरी में मौसम ने अचानक करवट बदली है और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है.उधर धनोल्टी में हुई ओलावृष्टि के बाद सड़कों पर सफेद चादर नज़र आई. ओलावृष्टि होने से गर्मी से राहत मिलने के साथ ही ठंड बढ़ गई. हालांकि ओलावृष्टि होने से मुख्य मार्ग पर फिसलन होने से वाहनों की आवाजाही में काफी दिक्कतें हुईं.
ये भी पढ़ें: बिहार-यूपी में इस दिन हो सकती है मॉनसून की एंट्री, खेती-बाड़ी की तैयारी में जुट जाएं किसान
गौरतलब है की मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में विगत एक माह से हो रही वनाग्नि की घटनाओं में गुरुवार को हुई बारिश और ओलावृष्टि से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ों में मौसम खुशनुमा रहने की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है. पर्यटक भी इस मौसम का भरपूर लुत्फ़ उठा रहे हैं.
दूसरी ओर, दिल्ली एनसीआर के साथ उत्तर भारत में अब हिट वेव्स लौटने वाला नहीं है. उत्तर प्रदेश के साथ पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों में हिट वेव्स चल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, तापमान में फिलहाल कोई गिरावट दर्ज नहीं की जाएगी. हालांकि इस तापमान में भी हिट वेव्स नहीं लौटेगा. दक्षिण भारत में मॉनसून की एंट्री हो गई है, लेकिन अभी उत्तर भारत में इसका इंतजार करना होगा. 30 जून तक उत्तर भारत में मॉनसून की एंट्री होगी. इस बीच इससे पहले कोई भी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस देखने को नहीं मिलेगा.(शिमला से विकास शर्मा, दिल्ली से नीतू झा और मसूरी से सागर शर्मा का इनपुट)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today