scorecardresearch
Weather News Today: 5 मई तक इन राज्यों में बारिश की संभावना, राजस्थान और ओडिशा में लू के आसार

Weather News Today: 5 मई तक इन राज्यों में बारिश की संभावना, राजस्थान और ओडिशा में लू के आसार

5 मई से 8 मई के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बहुत हल्की/हल्की बारिश होने की संभावना है. 4 मई और 5 मई को हरियाणा चंडीगढ़-दिल्ली और 5 मई को पंजाब और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है. 5 मई तक ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है और उसके बाद 6 से 9 मई के दौरान छिटपुट से लेकर व्यापक बारिश होने की संभावना है.

advertisement
देश के कुछ हिस्से में बारिश तो कहीं-कहीं लू की आशंका देश के कुछ हिस्से में बारिश तो कहीं-कहीं लू की आशंका

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 5 मई तक पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, तटीय आंध्र प्रदेश, बिहार, ओडिशा, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों और तमिलनाडु में भीषण गर्मी की स्थिति की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश का अनुमान जताया है.

पश्चिम बंगाल और बिहार के गंगा तटीय क्षेत्रों के कुछ भागों में 5 मई तक लू चलने की संभावना है. अगले 4 दिनों के दौरान तेलंगाना, कर्नाटक, तटीय आंध्र और यनम, गुजरात और ओडिशा के कुछ भागों में लू चलने की संभावना है. 4 मई को कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में, 4 और 5 मई को विदर्भ में, 4 मई को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में और सप्ताहांत में दक्षिणी राजस्थान में लू चलने की संभावना है.

क्या कहा IMD ने?

5 मई से 8 मई के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बहुत हल्की/हल्की बारिश होने की संभावना है. 4 मई और 5 मई को हरियाणा चंडीगढ़-दिल्ली और 5 मई को पंजाब और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है. 5 मई तक ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है और उसके बाद 6 से 9 मई के दौरान छिटपुट से लेकर व्यापक बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: UP Weather: यूपी में 4 मई से बदलेगा मौसम, भीषण गर्मी से मिलेगी बड़ी राहत, जानिए IMD का लेटेस्ट अपडेट

8 मई तक आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में गरज और बिजली के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है. 6 मई से 8 मई तक तेलंगाना और कर्नाटक में भी बारिश होने की संभावना है.

देश में लू की स्थिति और मौसम पूर्वानुमान पर आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार कहते हैं, "अगले तीन दिनों तक देश के पूर्वी क्षेत्र में लू की स्थिति बनी रहेगी. ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बिहार में लू की स्थिति बनी रहेगी. तीन दिनों के बाद, आंधी-तूफान की गतिविधि के कारण लू कम हो जाएगी. अगले चार दिनों तक आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में इसी तरह की लू की स्थिति बनी रहेगी. दो दिनों के बाद अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा और मिजोरम में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की उम्मीद है."

उत्तराखंड में बारिश

आईएमडी देहरादून ने उत्तराखंड के कई हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश का अनुमान लगाया है. 8 मई से शुरू होने वाली बारिश और गरज के साथ बारिश का नया दौर कई क्षेत्रों में जंगल की आग को शांत करने में मदद करेगा. 10 मई के बाद बारिश और गरज के साथ बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना है और 13 तक जारी रहेगी. यह बात बिक्रम सिंह, निदेशक आईएमडी देहरादून ने कही. 

ये भी पढ़ें: लू से बेहाल तेलंगाना राज्‍य, गर्मी के आगे मजबूर चुनाव आयोग, 1 घंटे बढ़ा वोटिंग टाइम 

अभी उत्तराखंड में 6 तारीख तक मौसम साफ है. उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है और 7 तारीख को कुमाऊं क्षेत्र में हल्की बारिश होने की उम्मीद है. मैदानी और पहाड़ी इलाकों में औसत तापमान सामान्य है. 6 मई तक मैदानी इलाकों में 4 डिग्री और पहाड़ियों में 3 डिग्री तक तापमान बढ़ने की संभावना है. अगले तीन दिनों में मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक जाएगा, जबकि पहाड़ी इलाकों में 6 और 7 मई तक यह लगभग 30 डिग्री तक जाने की संभावना है.