देश के उत्तरी क्षेत्र में सर्दी और कोहरे की स्थिति लगातार बनी हुई है. देश की राजधानी सहित उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान में ठंड के साथ-साथ घाना कोहरा छाया हुआ है. वेदर रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी दिल्ली में लगातार पांचवें दिन ठंड का असर कई पहाड़ी स्थानों से अधिक दर्ज किया गया है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार मंगलवार से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंड व कोहरे से राहत मिलने का पूर्वानुमान है. आईएमडी के मुताबिक 10 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है. इससे धीरे-धीरे तापमान बढ़ेगा. ठंड और घने कोहरे के कारण मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी से दिल्ली-काठमांडू, दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-शिमला, दिल्ली-देहरादून, दिल्ली-चंडीगढ़-कुल्लू की उड़ानों में देरी हुई. वहीं उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गयी है.
मौसम विभाग ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में आज भी अत्यधिक घना कोहरा छाये रहने की चेतावनी जारी की है. विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित अन्य प्रमुख शहरों के तापमान में मामूली इजाफे के बावजूद घने कोहरे के कारण दृश्यता का स्तर कम बना हुआ है. लखनऊ में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. 13 जनवरी तक बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा दी गयी है.
आज सुबह साढ़े आठ बजे लखनऊ का तापमान 7.4 डिग्री से. और प्रयागराज का 8.8 डिग्री से. रहा. जबकि झांसी, बरेली और गोरखपुर में 10 डिग्री से. तथा मेरठ में 13.8 डिग्री से. तापमान दर्ज किया गया है. विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकांश इलाकों में घना कोहरा रहने के बीच आज सुबह साढ़े पांच बजे वाराणसी में दृश्यता का स्तर 25 और बहराइच एवं लखनऊ में यह 50 के स्तर पर दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: बंजर भूमि अब बनेगी उपजाऊ, योगी सरकार ने भूमि सुधार के लिए शुरू की यह योजना
विभाग ने पूर्व उप्र के देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोण्डा, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच तथा पश्चिमी उप्र के लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, बरेली, पीलीभीत एवं शाहजहांपुर में घना कोहरा छाये रहने की चेतावनी जारी की है.
राजधानी दिल्ली में ठंड का कहर इस हद तक बढ़ गया है कि पहाड़ी क्षेत्र देहरादून, नैनीताल को पीछे छोड़ दिया. लोग दिल्ली में रहकर पहाड़ी इलाकों के ठंड को महसूस कर रहे हैं. मनाली में न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस, नैनीताल में 6.0, देहरादून में 6.5 डिग्री रहा. वहीं, सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान कि बात करें तो यह 3.8 डिग्री दर्ज किया गया.
राजधानी दिल्ली की तरह बिहार भी ठंड और शीतलहर की चपेट में है. जनजीवन ठंड की वजह से रुक सा गया है. वेदर रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में 3.2 डिग्री से. तापमान दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: मुर्गियों को दी जाने वाली दवाइयां इंसानों केे लिए कितनी खतरनाक? एक्सपर्ट ने ये दिया जवाब
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today