मॉनसून की विदाई के बाद देश की राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है. तापमान में गिरावट आ रही है, वहीं लोगों को सुबह और रात में ठंड का एहसास होने लगा है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है और कहा है कि मॉनसून आगे बढ़ते-बढ़ते समस्या बढ़ा सकता है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा आसपास के राज्यों में मौसम शुष्क बना हुआ है और मॉनसून की विदाई के साथ ही मौसम का मिजाज बदलना शुरू हो गया है.
दिल्ली-एनसीआर के अलावा राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और यूपी के भी कई इलाकों में मौसम बदला नजर आ रहा है. लोगों को दोपहर में जहां गर्मी का एहसासा हो रहा है. वहीं रात में मौसम ठंडा होने लगा है. मौसम विभाग (IMD) ने लोगों को ऐसे मौसम में सावधान रहने की सलाह दी है, क्योंकि दिन और रात के तापमान में काफी अंतर हो सकता है. आईएमडी का कहना है कि जैसे-जैसे मॉनसून विदा होगा, उत्तर-पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बढ़ेगा. इसका असर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: बंगाल की खाडी में बना लो प्रेशर एरिया, अगले तीन दिनों तक झारखंड में होगी झमाझम बारिश
मौसम बदलने के बाद लोगों को अधिक सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि इस दौरान सर्दी-जुकाम के अलावा बुखार के मामले भी तेजी से बढ़ सकते हैं. इस समय घर से निकलते समय अधिक सावधानी बरतें और सुबह-शाम अपने साथ हल्की शॉल, शॉल या पतली जैकेट जरूर रखें. इसके अलावा दोपहर के समय गर्मी से बचने के लिए ठंडा पानी पीने से बचें, क्योंकि इससे तुरंत सर्दी-खांसी हो सकती है.
इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने मध्य प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है और कहा है कि सात जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में भी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से जारी ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी की स्थितियां बन रही हैं। इसके चलते इन राज्यों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा अगले 1-2 दिनों में राजस्थान और गुजरात में हल्की बारिश हो सकती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today