Weather News: उत्तर भारत में बारिश और बर्फबारी से हुआ ठंड का एहसास, क्या दिल्ली-एनसीआर में बढ़ेगी ठंड, जानें ताजा अपडेट

Weather News: उत्तर भारत में बारिश और बर्फबारी से हुआ ठंड का एहसास, क्या दिल्ली-एनसीआर में बढ़ेगी ठंड, जानें ताजा अपडेट

राष्ट्रीय राजधानी में आने वाली सर्दी का असर अभी से महसूस होना शुरू हो गया है. हाल ही में आए खूबसूरत मौसम और ठंडी हवाओं की वजह से दिल्ली में सर्दी शुरू होने वाली है. मंगलवार को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में आज से बारिश नहीं होगी. मौसम सेवा ने पहले कहा था कि दिल्ली के 17 अक्टूबर तक उत्तर पश्चिम भारत में बने रहने का अनुमान है.

Advertisement
Weather News: उत्तर भारत में बारिश और बर्फबारी से हुआ ठंड का एहसास, क्या दिल्ली-एनसीआर में बढ़ेगी ठंड, जानें ताजा अपडेटदिल्ली में ठंढ ने दी दस्तक, मौसम हुआ सुहावना

पिछले दो दिनों में हुई बारिश के कारण देश के कई राज्यों में ठंड का एहसास होने लगा है. देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश और तेज हवाओं के कारण हल्की ठंड महसूस की गई है. पहाड़ी राज्यों में सीजन की पहली बर्फबारी से तापमान में भी गिरावट आई है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के मौसम को लेकर भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक तापमान में गिरावट जारी रहेगी. सुबह के बाद अब दिन में भी ठंडक बढ़ेगी. मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ का असर बुधवार से खत्म हो जाएगा, इस दौरान आसमान साफ रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ के कारण सुबह के साथ-साथ दिन के तापमान में भी कमी आएगी.

बुधवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 28 और 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. अगले सप्ताह भी यह 30-31 और 18-19 डिग्री पर ही रहेगा. ऐसे में दिल्ली के लोगों को समय से पहले सामान्य से अधिक ठंड का एहसास अभी से होने लगा है.

राष्ट्रीय राजधानी में ठंड ने दी दस्तक

राष्ट्रीय राजधानी में आने वाली सर्दी का असर अभी से महसूस होना शुरू हो गया है. हाल ही में आए खूबसूरत मौसम और ठंडी हवाओं की वजह से दिल्ली में सर्दी शुरू होने वाली है. मंगलवार को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में आज से बारिश नहीं होगी. मौसम सेवा ने पहले कहा था कि दिल्ली के 17 अक्टूबर तक उत्तर पश्चिम भारत में बने रहने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें: Weather News: अरब सागर में चक्रवात तूफान 'तेज' का खतरा, गुजरात में दिख सकता है प्रभाव

मध्य प्रदेश में बिजली गिरने से लोगों की मौत

मौसम विज्ञान सेवा के नवीनतम मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, मध्य प्रदेश जैसी जगहों पर बिजली गिरने से 2-3 लोगों की मौत की सूचना मिली है. यह एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ था जो धीरे-धीरे पूर्व की ओर बढ़ रहा है.

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने कहा कि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी और बारिश की संभावना है. आपको बता दें कि पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ गई है.

इन राज्यों में हो सकती है बारिश

इसके अलावा मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने कहा कि राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं. इसके साथ ही तटीय कर्नाटक और तमिलनाडु में भी बारिश का अनुमान है.


 
POST A COMMENT