दिल्ली-एनसीआर समेत देश के ज्यादातर राज्यों से मॉनसून की विदाई हो चुकी है. मॉनसून के जाते ही एक बार फिर से गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. कई जगहों पर तापमान 35 डिग्री को पार कर चुका है. मौसम विभाग ने आज असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश समेत नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में बारिश के आसार जताए हैं. वहीं, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, यूपी और पंजाब समेत कई राज्यों में धूप और गर्मी जारी रहेगी. ऐसे में आइए जानते हैं कैसा रहेगा आज देश के मौसम का हाल.
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार को आसमान साफ रहा. वहीं, अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि अगले हफ्तेभर तक दिल्ली में मौसम ऐसा ही बना रहेगा.
ये भी पढ़ें:- Weather News Today: दिल्ली में बढ़ेगा पारा, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि मौसम प्रणाली के प्रभाव के कारण उप-हिमालयी जिलों में शनिवार यानी आज तक भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि एक-दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है. साथ ही मौसम विभाग ने कहा है कि पहाड़ी जिलों यानी दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हो सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत से मॉनसून की वापसी शुरू हो चुकी है. वहीं, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अब देश के विभिन्न हिस्सों से लौट चुका है. आईएमडी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश से मॉनसून की वापसी हो चुकी है. इन राज्यों में तापमान बढ़ना शुरू हो गया है. वहीं, अगले दो तीन दिनों में गुजरात और महाराष्ट्र से भी मॉनसून की वापसी हो जाएगी.
मौसम विभाग के अनुसार, 4 और 5 अक्टूबर कुछ राज्यों में बारिश होने के आसार हैं. नॉर्थ ईस्ट के असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी बारिश की संभावना है. आईएमडी के कहा कि बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु, इन राज्यों के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, झारखंड, महाराष्ट्र, गोवा, लक्षद्वीप और गुजरात में कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today