Weather News: दिल्ली-NCR में बूंदाबांदी, उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश और शीतलहर का अलर्ट

Weather News: दिल्ली-NCR में बूंदाबांदी, उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश और शीतलहर का अलर्ट

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कुछ राज्यों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ने के आसार जताए हैं. वहीं, दिल्ली में सुबह-सुबह बूंदाबांदी देखने को मिला. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो बारिश के बाद दिल्ली में ठंडी हवाओं के चलते आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है.

Advertisement
दिल्ली-NCR में बूंदाबांदी, उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश और शीतलहर का अलर्टदिल्ली-NCR में हुई बूंदाबांदी

दिल्ली-NCR में मौसम ने सुबह-सुबह करवट ले ली है. लगातार तापमान में गिरावट के बीच आज सुबह-सुबह दिल्ली-NCR के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली और NCR के कई स्थानों में बारिश की संभावना है. इसके अलावा आज उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में कहीं-कहीं पर बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही सुबह के समय कई जिलों में घना कोहरा भी छाया रहेगा.

उत्तराखंड में भी आज पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा हरियाणा, झारखंड सहित कई अन्य राज्यों में भी हल्की बारिश हो सकती है, जिससे सर्दी में भी इजाफा होने की उम्मीद है. वहीं हिमाचल और जम्मू कश्मीर में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.

दिल्ली में सुबह हुई हल्की बारिश

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कुछ राज्यों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ने के आसार जताए हैं. वहीं, दिल्ली में सुबह-सुबह बूंदाबांदी देखने को मिला. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो बारिश के बाद दिल्ली में ठंडी हवाओं के चलते आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है. IMD के मुताबिक, इस पूरे सप्ताह दिल्ली का अधिकतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:-  यूपी के नोएडा समेत कई जिलों में आज बारिश की संभावना, बढ़ जाएगी सर्दी और ठिठुरन, पढ़िए IMD का लेटेस्ट अपडेट

इन राज्यों में बारिश की संभावना

उत्तर प्रदेश में आज कई जिलों में घना कोहरा छाया रह सकता है. वहीं, आज पश्चिमी यूपी में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है. 24 दिसंबर को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. साथ ही उत्तराखंड में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आज पर्वतीय जिलों में बारिश के साथ बर्फबारी होने के भी आसार हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, चमोली, टिहरी, बागेश्वर और अल्मोड़ा में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा हरियाणा और झारखंड के भी कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है.

पहाड़ी राज्यों में शीतलहर का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश में आज भीषण शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 24 से 26 दिसंबर के दौरान भी प्रदेश के कुछ स्थानों पर भीषण शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है, जिसे देखते हुए मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

बता दें कि रविवार को भी हिमाचल में भीषण शीतलहर की स्थिति देखने को मिली थी. इसके अलावा जम्मू में भी शीतलहर की स्थिति दर्ज की गई. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 4.6 डिग्री दर्ज हुआ है. आज भी जम्मू-कश्मीर में कोल्ड वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 24 और 25 दिसंबर को भी प्रदेश में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है.

अन्य राज्यों के मौसम का हाल

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, आंध्र प्रदेश, उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण छत्तीसगढ़ और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसके अलावा हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बन सकती है.

POST A COMMENT