Weather Update: पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में फिर होगी बारिश, जानें बाकी राज्यों के मौसम का हाल

Weather Update: पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में फिर होगी बारिश, जानें बाकी राज्यों के मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार आज पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में गरज और बिजली चमकने के साथ हल्की या मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं 11 से 13 फरवरी के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में तेज सतही हवा (20-30 किमी प्रति घंटे की गति) चलने की संभावना है.

Advertisement
Weather Update: पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में फिर होगी बारिश, जानें बाकी राज्यों के मौसम का हाल जानिए देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, फोटो: किसान तक

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हुआ है. इसी प्रकार उत्तराखंड के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी दर्ज की गयी है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में गरज और बिजली चमकने के साथ हल्की या मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. इसके अलावा 11 से 13 फरवरी के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में तेज सतही हवा (20-30 किमी प्रति घंटे की गति) चलने की संभावना है. ऐसे में आइए भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार जानते हैं देशभर के मौसम का पूर्वानुमान-

अगले 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम 

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं 11 फरवरी से बारिश और बर्फबारी में कमी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा, उत्तरी पंजाब, पूर्वी असम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं 12 फरवरी से उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में दिन और रात के तापमान में गिरावट आने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- दल‍हन फसलों में कैसे आत्मन‍िर्भर होगा भारत? 

न्यूनतम तापमान का पूर्वानुमान

उत्तर पश्चिम भारत के न्यूनतम तापमान में आज शाम तक कोई खास बदलाव की होने की संभावना नहीं है. वहीं 13 तारीख के बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस गिरने की संभावना है और उसके बाद फिर 2-4 डिग्री सेल्सियस तापमान  बढ़ जाएगा. इसके अलावा मध्य भारत में भी आज शाम तक कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है उसके बाद तापमान 3-5 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है. वहीं अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर भारत के बहुत हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Budget: हर खेत को मिलेगा पानी! ERCP के लिए मिले 13800 करोड़ रुपये

दिल्ली में आज मौसम कैसा रहेगा 

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले तीन दिन तक मध्यम से तेज गति से हवा चलेगी. वहीं शनिवार को आकाश साफ रहेगा. साथ ही दिन में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. इसके अलावा अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके बाद रविवार को भी तेज हवा चलेगी. वहीं इस वजह से रविवार को अधिकतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक कम  होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें

POST A COMMENT