Weather News: 29 तारीख से भारी बारिश की चपेट में आएगा पूर्वी भारत, IMD ने दिया नया अपडेट

Weather News: 29 तारीख से भारी बारिश की चपेट में आएगा पूर्वी भारत, IMD ने दिया नया अपडेट

कर्नाटक, दक्षिणी तेलंगाना, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, केरल और तमिलनाडु में कुछ स्थानों से लेकर कई स्थानों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश की संभावना रहेगी. केरल और तमिलनाडु में अगले पांच दिनों में छिटपुट स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है.

Advertisement
Weather News: 29 तारीख से भारी बारिश की चपेट में आएगा पूर्वी भारत, IMD ने दिया नया अपडेटपूर्वी भारत में भारी बारिश की संभावना

दक्षिण पश्चिम मॉनसून राजस्थान के कुछ हिस्सों से लौट चुका है. इसके अलावा, अगले दो दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और उससे नजदीक वाले पश्चिम-मध्य भारत के कुछ और हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल बताई जा रही हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश और दक्षिणी राजस्थान से मॉनसून अभी नहीं लौटेगा, इसलिए इन क्षेत्रों में बारिश की उम्मीद बनी हुई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने कहा है कि म्यांमार तट से दूर पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर 30 सितंबर तक एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके प्रभाव में देश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है.

कर्नाटक, दक्षिणी तेलंगाना, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, केरल और तमिलनाडु में कुछ स्थानों से लेकर कई स्थानों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश की संभावना रहेगी. केरल और तमिलनाडु में अगले पांच दिनों में छिटपुट स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. इसी के साथ तमिलनाडु में 29 तारीख से भारी से अति भारी बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें: UP weather : पश्चिमी विक्षोभ के चलते 2 अक्टूबर तक यूपी में नहीं होगी तेज बारिश, जानें कैसा रहेगा मौसम

29-30 को यहां भारी बारिश

पूर्वी भारत की बात करें तो यहां के कई क्षेत्रों में 29 तारीख से बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना है. लो प्रेशर एरिया के प्रभाव में पूर्वी भारत के क्षेत्रों में बारिश में तेजी देखी जाएगी. ओडिशा में 29 सितंबर को बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है. वही 30 सितंबर को ओडिशा, छत्तीसगढ़ और दक्षिणी झारखंड में भारी बारिश की संभावना है. इसके बाद एक अक्टूबर को भी इन स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान है.

पूर्वी भारत में बारिश का दौर

IMD के मुताबिक, 30 सितंबर के आसपास उत्तरी अंडमान सागर और इससे सटे पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके साथ ही 29 सितंबर से पूर्वी भारत में भारी बारिश का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है. 28 तारीख को कोंकण के इलाके में भारी बारिश देखी जा सकती है. उसी के साथ मध्य महाराष्ट्र, गोवा, केरला और तमिलनाडु में भारी बारिश की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Weather News Today: दिल्ली समेत इन राज्यों में मौसम रहेगा साफ, गर्मी कर सकती है परेशान, जानें अपने शहर का हाल

अगले तीन दिन में सबसे खतरनाक बारिश अंडमान निकोबार द्वीप समूह में होने की संभावना है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने अंडमान के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. आईएमडी ने कहा है कि 29 सितंबर तक तमिलनाडु में, एक अक्टूबर तक तटीय कर्नाटक में, 28 से 30 तारीख तक केरला और माहे में और 01 अक्टूबर तक आंतरिक कर्नाटक में छिटपुट स्थानों पर हल्की से भारी बारिश हो सकती है.

 

POST A COMMENT