राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में मौसम ने करवट ली है. कहीं भीषण गर्मी से बुरा हाल है, तो कहीं आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आज यानी 14 अप्रैल के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. आज उत्तर-पश्चिमी भारत में गर्मी से राहत की उम्मीद है, जबकि पूर्वोत्तर और दक्षिणी राज्यों में बारिश और गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है. वहीं, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय होने से तटीय और पूर्वी क्षेत्रों में मौसमी हलचल बढ़ने की संभावना है. ऐसे में आइए जानते हैं आज कहां कैसा रहेगा मौसम.
दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में आज गर्मी से थोड़ी हल्की राहत मिलने की संभावना है. आज यहां अधिकतम तापमान 36-38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, और शाम को हल्की बूंदाबांदी या गरज-चमक की संभावना है. इसके अलावा दिल्ली में आज 20-30 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे उमस में कमी आएगी.
IMD के अनुसार, राजस्थान में गर्मी का असर बना रहेगा, लेकिन उत्तरी हिस्सों में हल्की राहत मिल सकती है. जयपुर, जोधपुर और बीकानेर में अधिकतम तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23-25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. वहीं कुछ हिस्सों में धूल भरी हवाएं चल सकती हैं, जिसके कारण कुछ इलाकों में गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.
ये भी पढ़ें:- गोरखपुर समेत इन जिलों में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट, IMD का आया ये बड़ा अपडेट
उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना है, जबकि पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा. लखनऊ में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, वाराणसी और प्रयागराज में हल्की बारिश से तापमान में मामूली गिरावट आएगी. इसके अलावा पूर्वी यूपी के बलिया, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, संत कबीरनगर, बलरामपुर और सिद्धार्थनगर में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है .
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है. वहीं, देहरादून में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में मौसम ठंडा रहेगा. शिमला और श्रीनगर में हल्की बारिश की संभावना है, जबकि ऊंचे क्षेत्रों जैसे लेह और गुलमर्ग में बर्फबारी हो सकती है.
दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में मौसम का मिजाज कुछ अलग ही है. केरल, तमिलनाडु और असम में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही बंगाल की खाड़ी से उठ रही नमी भरी हवाओं के कारण अगले दो-तीन दिनों तक इन इलाकों में और बारिश की संभावना जताई गई है. इससे किसानों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी, लेकिन निचले इलाकों में जलभराव की भी चेतावनी दी गई है. इसके अलावा पूर्वी भारत में मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today