UP Weather Update Today: यूपी में चटख धूप भले ही खिल रही है, लेकिन तेज हवा के कारण गलन का अहसास भी बरकरार है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने यूपी में अभी फिर से बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने बताया है कि 12, 13 और 14 फरवरी को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश/गरज के साथ बौछार पड़ने की संभावना है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, तेज हवाओं की वजह से दिन व रात के पारे में भी दो डिग्री तक की कमी देखी गई. मेरठ में 5.1 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ. 10 डिग्री से कम तापमान ज्यादातर इलाकों में दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान कई सारे इलाकों में 20 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच ही दर्ज किया गया.
12 फरवरी से एक बार फिर प्रदेश के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है, 14 को लखनऊ में भी बादल छाए रहने और बूंदाबांदी के भी आसार हैं. मौसम विशेषज्ञकी माने तो आने वाले 14 फरवरी को इस तरह का सिस्टम विकसित होने वाला है कि अयोध्या व उसकी 100 किमी की परिधि में अच्छी खासी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अब आसमान तो साफ रहेगा, लेकिन तेज पछुआ हवाएं चलेंगी. इससे रात में तापमान में गिरावट आएगी. सुबह और शाम को गलन रहेगी. फिलहाल 10 फरवरी को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
लखनऊ से लेकर वाराणसी तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सुबह और शाम हल्के कोहरे के साथ ठंड का भी प्रकोप लोगों को झेलना पड़ रहा है. ऐसी सर्दी में लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today