
UP Weather Updates: उत्तर प्रदेश में अगस्त महीने के पहले हफ्ते से बारिश का सिलसिला जारी है. कई जगहों पर गुरुवार सुबह से ही घने बादल छा गए हैं और कई जगहों पर सुबह से ही बरसात शुरू हो गई है. राजधानी लखनऊ में आज सुबह से रुक-रुककर हल्की बारिश हो रही है, वहीं मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला यूं ही जारी रहेगा. आज भी कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है. इसके साथ ही कुछ जिलों में तेज हवा और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है.
आज पश्चिमी और पूर्वी यूपी के लगभग सभी स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है. साथ ही कही-कही तेज से बहुत तेज बारिश, और कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है. इसके अलावा पश्चिमी व पूर्वी यूपी के कुछ स्थानों पर 40 से 50 किमी/घंटा की गति से हवा चलने की संभावना है.
यूपी के हमीरपुर, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा और आस पास के क्षेत्र में भारी से बहुत तेज बारिश हो सकती है. इसके साथ ही आगरा, अलीम, औरैया, बांदा, बिजनौर, चित्रकूट, इटावा, फतेहपुर, फिरोजाबाद में माध्यम से भारी बारिश हो सकती है. हाथरस, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कौशाम्बी, मैनपुरी, लखनऊ, मथुरा, मिर्ज़ापुर, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, सोनभद्र, उन्नाव और आस पास के क्षेत्र में भी मध्यम से भारी बारिश होने की उम्मीद है.
साथ में तेज आंधी तूफान भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में लोगों को सावधान रहने को कहा गया है. ज्यादा जरूरी हो तो ही वो घर से बाहर निकले नहीं तो अपने घर में ही रहें. वहीं पहाड़ों पर हुई बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर भी काफी बढ़ा हुआ है. ऐसे में यहां बाढ़ का खतरा भी बना हुआ है.
यह भी पढ़ें- Up weather: उत्तर प्रदेश के इन जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश की संभावना, जारी हुआ अलर्ट
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, उत्तर पूर्वी बंगाल की खाड़ी में सघन दबाव का क्षेत्र बना है. इसके कारण प्रदेश के दक्षिण अंचलों में मानसून की सक्रियता बढ़ने के संकेत हैं. अगले दो-तीन दिनों के दौरान प्रदेश के विंध्य और बुंदेलखंड क्षेत्र में अच्छी बारिश के आसार हैं. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 5 अगस्त से तराई वाले जिलों में बरसात बढ़ने के आसार हैं.
उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने वर्षा की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 6.3 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 7.2 मिमी के सापेक्ष 88 प्रतिशत है. इस प्रकार प्रदेश में 01 जून, 2023 से अब तक 308.9 मिमी औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 373.1 मिमी के सापेक्ष 83 प्रतिशत है. राहत आयुक्त ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 03 जनपदों (बांदा, अमेठी एवं सुल्तानपुर) में 30 मिमी या उससे अधिक वर्षा दर्ज की गई है. प्रदेश में गंगा नदी जनपद बदायूं व फर्रुखाबाद में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही है.वर्तमान में प्रदेश के 11 जनपदों के 195 गांव बाढ़ से प्रभावित है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today