UP Weather Today: पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में आज बारिश की संभावना, जानें मौसम पर IMD का अपडेट

UP Weather Today: पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में आज बारिश की संभावना, जानें मौसम पर IMD का अपडेट

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल 30 सितंबर तक अधिकतम तापमान स्थिर रहेगा. लेकिन न्यूनतम तापमान में कुछ बदलाव देखा जा सकता है.

Advertisement
UP Weather Today: पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में आज बारिश की संभावना, जानें मौसम पर IMD का अपडेटUP Weather: लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

UP Weather Update Today: उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से जारी बारिश का सिलसिला अब धीरे-धीरे कम हो रहा है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में भी कही भी तेज बारिश होने की संभावना नहीं है. 2 अक्टूबर तक पश्चिमी यूपी ने मौसम न के बराबर होने की उम्मीद है. पिछले कई दिनों से प्रदेश में मूसलाधार बारिश कही भी देखने को नहीं मिली है. वहीं, बारिश के ग्राफ में गिरावट आने के बाद से तापमान में बढ़ोत्तरी होती जा रही है. उधर, राजधानी लखनऊ के आसमान से भी बादल गायब होने लगे हैं. लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.

इसी क्रम में 28 सितंबर यानी गुरुवार को मौसम में किसी भी तरह का बदलाव नहीं होगा. मौसम विभाग ने चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, जौनपुर, संत रविदास नगर, जौनपुर, वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर व सोनभद्र में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा बाकी प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. ऐसे ही 29 सितंबर को पूर्वी यूपी में एक दो जगह पर ही गरज चमक के साथ हल्की फुल्की बारिश होने की उम्मीद है. इसके साथ ही 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने वाला है, जबकि इस दौरान पूर्वी यूपी में अधिकतर जगह बारिश होने की संभावना है. 2 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में एक दो स्थान पर और पूर्वी यूपी में अधिकतर जगहों पर बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें- Weather News: 29 तारीख से भारी बारिश की चपेट में आएगा पूर्वी भारत, IMD ने दिया नया अपडेट

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल 30 सितंबर तक अधिकतम तापमान स्थिर रहेगा. लेकिन न्यूनतम तापमान में कुछ बदलाव देखा जा सकता है. उन्होंने बताया कि मॉनसून की विदाई अब शुरू हो चुकी है, लेकिन विदाई से पहले पूरे प्रदेश में हल्की बारिश मॉनसून कर रहा है. यह सिलसिला 30 सितंबर तक जारी रहेगा. वहीं हल्की धूप के साथ ही बादलों की आवाजाही प्रदेश के ज्यादातर जिलों में लगी रहेगी. 1 अक्टूबर के बाद मौसम में परिवर्तन होगा. 

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बारिश हुई प्रभावित

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 5 दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. पाकिस्तान से आ रहे पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात के प्रभाव से उत्तर प्रदेश के पूर्वी भाग में आने वाले जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है जबकि पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा.

अबतक कहां कितनी हुई बारिश

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जी एस नवीन कुमार ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 0.1 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 1.8 मिमी के सापेक्ष 6 प्रतिशत है. इस प्रकार प्रदेश में 1 जून, 2023 से अब तक 619.3 मिमी औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 739.8 मिमी के सापेक्ष 84 प्रतिशत है. राहत आयुक्त ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के किसी भी जनपद में 30 मिमी या उससे अधिक वर्षा दर्ज नहीं की गई है. प्रदेश में कोई भी नदी खतरे के जलस्तर से ऊपर नहीं बह रही है. वर्तमान में प्रदेश के 6 जनपदों के 40 गांव बाढ़ से प्रभावित है.

 

POST A COMMENT