UP Weather News: गोरखपुर समेत पूरे उत्तर प्रदेश में आज होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

UP Weather News: गोरखपुर समेत पूरे उत्तर प्रदेश में आज होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

अचानक मौसम में हुए इस बदलाव की वजह से लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान लगभग दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है जबकि न्यूनतम तापमान में भी तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है.

Advertisement
UP Weather News: गोरखपुर समेत पूरे उत्तर प्रदेश में आज होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्टपूर्वी यूपी में लगभग सभी जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश (Pic-Google)

UP Weather Updates: उत्तर प्रदेश में मानसून के सक्रिय होने के बाद अब लगातार बारिश का दौर जारी है. अगले 3 दिन के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की माने तो राज्य में 14 सितंबर तक बारिश होती रहेगी. इस दौरान पश्चिमी यूपी की अपेक्षा पूर्वी हिस्से में ज्यादा जगहों पर बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो शनिवार को गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर और गोंडा जिले में तेज बारिश का अलर्ट है. बलरामपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर और उसके आसपास इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है.

इसके साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी और संत रविदास नगर में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, कानपुर देहात और कानपुर नगर में भी बिजली गिर सकती है. साथ ही उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास इलाकों में बिजली गिरने की संभावना है.

बारिश से लुढ़का तापमान

अचानक मौसम में हुए इस बदलाव की वजह से लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान लगभग दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है जबकि न्यूनतम तापमान में भी तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. तापमान गिरने की वजह से प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली है. राजधानी लखनऊ में आज सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है.

10 सितंबर को कई जिलों में बारिश की आशंका

मौसम विभाग के मुताबिक, 10 सितंबर को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, इटावा, औरैया, जालीन, हमीरपुर, महोबा एवं आसपास के इलाकों में मेघ गर्जन की आशंका है. वहीं फतेहपुर, प्रतापगढ़, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है.

14 सितंबर तक जारी रहेगी बारिश 

इसी तरह पूर्वी यूपी में लगभग सभी जगहों पर इस अवधि में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. जबकि पश्चिमी यूपी में इस दौरान कुछ ही स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. 

यह भी पढ़ें- Weather Updates: देश की नदियों में 10 साल के निचले स्तर पर पानी, सूखे से कई राज्यों में बिगड़े हालात

इस दिन भी पूर्वी यूपी में कुछ जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी है. वहीं 11 और 12 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बरिश होने की उम्मीद है. दोनों ही दिन पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बिजली गिरने का अलर्ट है. ऐसे ही 13 और 14 सितंबर को पश्चिमी यूपी की अपेक्षा पूर्वी यूपी में ज्यादा जगहों पर बारिश हो सकती है.

चित्रकूट और बाराबंकी में हुई सबसे अधिक वर्षा

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने वर्षा की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि वर्तमान में प्रदेश के सभी तटबन्ध सुरक्षित हैं, कहीं भी किसी प्रकार की चिन्ताजनक परिस्थिति नहीं है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में 7.3 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 5.9 मिमी के सापेक्ष 124 प्रतिशत है. इस प्रकार प्रदेश में 01 जून, 2023 से अब तक 517.3 मिमी औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 647.3 मिमी के सापेक्ष 80 प्रतिशत है. राहत आयुक्त ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 02 जनपदों (चित्रकूट एवं बाराबंकी) में 30 मिमी या उससे अधिक वर्षा दर्ज की गई है. प्रदेश में कोई भी नदी खतरे के जलस्तर से ऊपर नहीं बह रही है. वर्तमान में प्रदेश के 10 जनपदों के 212 गांव बाढ़ से प्रभावित है.

 

POST A COMMENT