
UP Weather Today: यूपी में इन दिनों बारिश को लेकर उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कहीं-कहीं बारिश हल्की हो रही है तो कहीं लोग उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को पूर्वी यूपी की अपेक्षा पश्चिमी यूपी में ज्यादा जगह बारिश होने की संभावना है. वहीं आगरा, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, फतेहपुर, बांदा, कौशाम्बी और चित्रकूट में भी बारिश हो सकती है. पश्चिमी और पूर्वी यूपी में बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना है.
लखनऊ मौसम केंद्र के ताजा अपडेट के मुताबिक रविवार को राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के सभी जिलों में बादलों की आवाजाही रहेगी. कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होने का पूर्वानुमान है. मौसम में अचानक परिवर्तन होने का भी पूर्वानुमान है. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मौसम की मॉनिटरिंग लगातार की जा रही है. लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश के बाद उमस बढ़ने की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लखनऊ में बारिश के तुरंत बाद धूप निकलने से ज्यादा उमस रही जिस वजह से बारिश के बावजूद लोगों को गर्मी और उमस से कोई राहत नहीं मिली.
इसके साथ ही सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुरखीरी, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा और सिद्धार्थनगर जिले भी बारिश होने की संभावना जताई गई है. बस्ती, संतकबीरनगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़ और प्रयागराज जनपद में एक दो स्थानों पर बारिश हो सकती है.
साथ ही संत रविदासनगर, मिर्जापुर, सोनभद्र, कन्नौज, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, हाथरस, अलीगढ़ और मथुरा में भी कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है.
आईएमडी के मुताबिक, 21 अगस्त को पश्चिमी यूपी के साथ साथ पूर्वी यूपी में भी अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान भी दोनों ही हिस्सों में एक दो स्थानों पर बादल गरजने और बिजली गिरने की उम्मीद जताई गई है. 22 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी में लगभग सभी स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही इस दिन दोनों ही हिस्सों में एक दो स्थान पर तेज बारिश और बिजली गिरने की उम्मीद जताई गई है.
यह भी पढ़ें- UP News: बस्ती में उफान पर सरयू नदी...दो गांव डूबे, दर्जनों गांवों पर मंडराया बाढ़ का संकट
जबकि 23 अगस्त को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है. 23 तारीख को पूर्वी यूपी में तेज बारिश और बिजली गिरने की उम्मीद है. वहीं 24 और 25 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थान पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि प्रदेश के सभी तटबन्ध सुरक्षित हैं, कहीं भी किसी प्रकार की चिन्ताजनक परिस्थिति नहीं है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में 3.9 मि0मी0 औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 9.2 मि0मी0 के सापेक्ष 42 प्रतिशत है. इस प्रकार प्रदेश में 01 जून, 2023 से अब तक 402.1 मि0मी0 औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 513.7 मि0मी0 के सापेक्ष 78 प्रतिशत है.
यह भी पढ़ें- जहां से होती है Monsoon की एंट्री, उसी केरल में पड़ा भयंकर सूखा...गहरा सकता है पानी का संकट
राहत आयुक्त ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के किसी भी जनपद में 30 मि0मी0 या उससे अधिक वर्षा दर्ज नहीं की गई है. प्रदेश में गंगा नदी जनपद बुलंदशहर, बदायूं फर्रुखाबाद व कानपुर देहात एवं घाघरा नदी जनपद अयोध्या व बलिया में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही है. वर्तमान में प्रदेश के 20 जनपदों के 617 गांव बाढ़ से प्रभावित है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today