UP Weather: यूपी में अगले 5 दिनों तक आसमान से बरसेगी आग, इन जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट

UP Weather: यूपी में अगले 5 दिनों तक आसमान से बरसेगी आग, इन जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने यूपी में 16 और 17 मई को लू चलने की चेतावनी जा रहा जारी की है. अगले 5 दिनों में तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की बढ़ोतरी होगी. वही रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी के आसार जताए गए हैं.

Advertisement
यूपी में अगले 5 दिनों तक आसमान से बरसेगी आग, इन जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट

उत्तर प्रदेश में पारा एक बार फिर चढ़ने लगा है. प्रदेश में मंगलवार को ज्यादातर जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. वही मौसम विभाग ने भी 16 और 17 मई को लू चलने की चेतावनी जारी की है. अगले 5 दिन में तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की बढ़ोतरी होगी. वही रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी के आसार जताए गए हैं. मंगलवार को कानपुर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं प्रयागराज में 41 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी लखनऊ में तापमान सोमवार को 38.4 डिग्री सेल्सियस था. वही मंगलवार को 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. दिन की अपेक्षा रात के तापमान में गिरावट आई है. 

यूपी में गर्मी एक बार फिर से लोगों को सताने लगी है. मौसम विभाग ने 16 और 17 मई को पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी यूपी के कई जिलों में भी हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. 15 मई को पश्चिम और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा जबकि 16 मई को ज्यादातर जगहों पर लू चलने का अनुमान जताया गया है. 

ये भी पढ़ें : Rajasthan: भीषण गर्मी भी नहीं डिगा पाई इस किसान का भरोसा, 2 बीघा खेत में उगा दिए 360 किलो ग्वार

यूपी के इन जिलों में येलो अलर्ट

उत्तर प्रदेश में 16 और 17 मई को हीटवेव चलने का अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, फतेहपुर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में हीटवेव चलने के आसार हैं जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. पूर्वी यूपी में 17 मई  को मौसम शुष्क रहेगा. वही यहां पर लू चलने के आसार जताए गए हैं. दिन में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. वही 18 मई को कई जिलों में लू चलने की संभावना जताई गई है. 19 मई को प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 20 मई को भी तेज हवा चलेगी. 

आज इन जिलों में बढ़ेगा तापमान

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वही बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, वाराणसी, बहराइच, प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा जबकि अधिकतम तापमान 39 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है.

POST A COMMENT