UP Weather update Today: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत पूरे राज्य में रविवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे. इसके साथ कुछ जिलों में बारिश होने के आसार हैं. दरसअल मौसम विभाग ने प्रदेश में 27 नवंबर को बारिश का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मध्य क्षोभमंडल में अरब सागर तक विस्तृत द्रोणी के रूप में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के 26-27 नवंबर के दौरान उत्तर प्रदेश को प्रभावित करने की संभावना है. इसके कारण 27 नवंबर तक प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2°C की गिरावट और न्यूनतम तापमान में 2°C की बढोत्तरी होने की संभावना है.
इसके प्रभाव से मध्य क्षोभमंडल में अरब सागर से आ रही नमीयुक्त पछुआ हवाओं का निम्न क्षोभमंडलीय पुरवा हवाओं के साथ प्रतिक्रिया होने के कारण 26-27 नवंबर के दौरान प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि इसके कारण अधिकतम तापमान में 2°C की गिरावट और न्यूनतम तापमान में 2°C की बढोत्तरी होगी. इसके साथ ही 27 नवंबर को प्रदेश के दक्षिणी भाग में कहीं-कहीं बूंदा-बांदी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढे़ं- दिल्ली में तेजी से बढ़ रही है ठंड, दस डिग्री से कम हुआ न्यूनतम तापमान
अतुल सिंह ने बताया कि इस पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होकर आगे बढ़ने के साथ ही बादलों के छंटने के कारण 28 नवंबर से प्रदेश में मौसम शुष्क हो जाएगा. इसके साथ ही रात्रिकालीन विकिरणीय शीतलन में वृद्धि होने व सतही स्तर पर आने वाली ठंडी उत्तरी-पश्चिमी पछुआ हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 2-3°C की गिरावट आने की संभावना है. जबकि अधिकतम तापमान में आंशिक बढोत्तरी होने की उम्मीद है.
यूपी के इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, लखनऊ और आसपास के कई क्षेत्रों में रविवार व सोमवार को बादलों की आवाजाही रह सकती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत लखीमपुर, शाहजहांपुर, पीलीभीत, सीतापुर, बहराइच जैसे तराई बेल्ट और कानपुर, फतेहपुर, बांदा, प्रयागराज, कौशांबी, झांसी, ललितपुर, समेत बुंदेलखंड के भी क्षेत्र में बूंदाबांदी के आसार नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार लखनऊ समेत प्रदेश भर के कई क्षेत्रों में सुबह के समय हल्का कोहरा हो सकता है. आसमान में हल्के बादल छाए रहने के साथ पहाड़ों से बहकर आ रही बर्फीली हवा ने मौसम में सर्दी बढ़ेगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today