पहाड़ी राज्यों में तेजी से लुढ़का पारा, दिल्ली-यूपी में कड़ाके की ठंड जारी, पढ़ें मौसम का अपडेट

पहाड़ी राज्यों में तेजी से लुढ़का पारा, दिल्ली-यूपी में कड़ाके की ठंड जारी, पढ़ें मौसम का अपडेट

मौसम विभाग के अनुसार, घने कोहरे की बात करें तो पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 22-24 नवंबर, उत्तराखंड में 23 और 24 नवंबर, हिमाचल प्रदेश में 23 से 26 नवंबर के बीच सुबह और रात के समय घना कोहरा छाया रहेगा. आइए जानते हैं आम के मौसम का हाल.

Advertisement
पहाड़ी राज्यों में तेजी से लुढ़का पारा, दिल्ली-यूपी में कड़ाके की ठंड जारी, पढ़ें मौसम का अपडेटपहाड़ी राज्यों में लुढ़का पारा

उत्तर भारत में कई राज्यों में सर्दियों की शुरुआत हो गई है. दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, बिहार और राजस्थान जैसे कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. वहीं, कई राज्य और शहर ऐसे भी हैं जहां कोहरे और धुंध का डबल अटैक देखा जा रहा है. वहीं, कश्मीर घाटी में तापमान शून्य से नीचे चला गया है. कश्मीर में इस सप्ताह गुरुवार को सीजन की सबसे ठंडी रात रही. इस स्थिति को देखते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, इस साल पिछले साल की तुलना में भीषण ठंड पड़ेगी. इसके साथ ही दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश होने का भी अनुमान है. आइए जानते हैं आम के मौसम का हाल.

पहाड़ी राज्यों में लुढ़का पारा

कश्मीर घाटी में न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. यहां ज्यादातर इलाकों में तापमान जीरो से नीचे पहुंच चुका है. इस सप्ताह गुरुवार को श्रीनगर समेत कश्मीर के कई इलाकों में सीजन की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी और कोहरा देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें:- दिल्ली में रही सबसे ठंडी रात, अन्य राज्यों में भी लुढ़का पारा, इन जगहों पर कोहरे और बारिश का अलर्ट

इन राज्यों में कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, घने कोहरे की बात करें तो पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 22-24 नवंबर, उत्तराखंड में 23 और 24 नवंबर, हिमाचल प्रदेश में 23 से 26 नवंबर के बीच सुबह और रात के समय घना कोहरा छाया रहेगा. हालांकि, उत्तर पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. इसके अलावा आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान के कुछ जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है.

इन राज्यों में बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में कल से कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना जताई है. इसकी वजह से दक्षिण भारत में 26-28 नवंबर तक यानी कि तीन दिनों के बीच भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, केरल, में 26 नवंबर, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम में 25 और 26 नवंबर को हल्की से मध्यम बारिश होगी. इसके अलावा, अंडमान और निकोबार में इस हफ्तेभर तक बारिश होगी. वहीं, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में भी 23 नवंबर को बारिश का अलर्ट है. तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में 26-28 नवंबर के बीच और केरल में 28 नवंबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

POST A COMMENT