Weather Update: दिल्ली में सामान्य रहेगा मौसम, पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों में बर्फबारी की संभावना

Weather Update: दिल्ली में सामान्य रहेगा मौसम, पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों में बर्फबारी की संभावना

देश की राजधानी दिल्ली में आज मौसम सामान्य रहेगा. लोगों को ठंड और कोहरे से राहत मिलेगी. हालांकि सुबह के ठंड और कोहरे की स्थिति बनी हुई थी लेकिन धीरे-धीरे मौसम साफ होता नजर आ रहा है. 2 फरवरी को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.

Advertisement
Weather Update: दिल्ली में सामान्य रहेगा मौसम, पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों में बर्फबारी की संभावना दिल्ली में मौसम साफ

उत्तर भारत समेत देश के अन्य हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. जिसकी वजह पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी को बताया जा रहा है. लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले पांच दिनों तक कोहरे, शीत लहर और सर्दी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों तक देश का तापमान सही बना रहेगा. ऐसे में लोगों को ठंड से राहत मिलेगी.

दिल्ली में मौसम का हाल (Delhi's Weather Condition)

देश की राजधानी दिल्ली में आज मौसम सामान्य रहेगा. लोगों को ठंड और कोहरे से राहत मिलेगी. हालांकि सुबह के ठंड और कोहरे की स्थिति बनी हुई थी लेकिन धीरे-धीरे मौसम साफ होता नजर आ रहा है. 2 फरवरी को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, कल भी मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक 04 फरवरी को दिल्ली में तेज हवाएं चल सकती हैं. जिस वजह से प्रदूषण में भी कमी देखी जा सकती है.

ये भी पढ़ें: Black potato: शुगर फ्री होता है काला आलू, लैब र‍िपोर्ट में हो चुकी है पुष्ट‍ि

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का आलम (snowfall in hilly areas)

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज और कल जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा आज हिमाचल प्रदेश में भी हिमपात हो सकता है. तापमान की बात करें तो अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं, पूर्वी भारत में अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है.

यूपी में तापमान के गिरावट से ठंड और कोहरे में हुआ इजाफा (UP Weather Condition)

यूपी के अधिकांश इलाकों में गुरुवार को पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री से. की गिरावट आने के कारण सर्दी एवं कोहरा बढ़ गये हैं. मौसम विभाग के अनुसार सूबे की राजधानी लखनऊ सहित सभी जोन में आज सुबह मध्यम श्रेणी का कोहरा रहा. राज्य में पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान के मामले में वाराणसी 26.2 डिग्री से. के साथ सबसे ऊपर रहा, जबक‍ि न्यूनतम तापमान के मामले में 8.2 डिग्री से. के साथ फतेहपुर सबसे ऊपर रहा. विभाग ने अगले दो दिनों तक प्रदेश के अध‍िकांश इलाकों में सुबह के समय हल्का कोहरा रहने और अध‍िकतम एवं न्यूनतम तापमान में सामान्य से 2 - 3 डिग्री से. की कमी रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें: यूपी में छुट्टा पशुओं को म‍िला सहारा, 10 दिनों में 30 हजार बेसहारा गोवंश को म‍िला 'घर'

POST A COMMENT