भीषण गर्मी से त्राहिमाम, 48 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, जानें आपके शहर में कब आएगा मॉनसून

भीषण गर्मी से त्राहिमाम, 48 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, जानें आपके शहर में कब आएगा मॉनसून

आईएमडी अधिकारी ने बताया कि मुंबई में 10 जून से मॉनसून की बारिश शुरू होने की संभावना है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मॉनसून अंडमान में प्रवेश कर चुका है और 10 से 11 जून के बीच मुंबई पहुंचने की उम्मीद है.आमतौर पर मुंबई में मॉनसून 11 जून को आता है.

Advertisement
भीषण गर्मी से त्राहिमाम, 48 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, जानें आपके शहर में कब आएगा मॉनसूनदिल्ली में गर्मी से लोग परेशान. (सांकेतिक फोटो)

दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब सहित कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. इसस लोगों का हाल बेहाल हो गया है. ऐसे में लोग मॉनसूनी बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ताकि तापमान में गिरावट आए और गर्मी से राहत मिले. लेकिन अब लोगों को गर्मी से ज्यादा दिनों तक परेशानी नहीं होगी. आईएमडी के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के 31 मई को केरल पहुंचने की संभावना है. इसके बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में मॉनसून के आने का अनुमान लगाया जा रहा है.

इस दिन दिल्ली में पहुंचेगा मॉनसून

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी इस समय भीषण गर्मी का सामना कर रही है. ऐसे में दिल्ली में कल यानी 28 मई तक के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. 27 मई को दिल्ली के मुंगेशपुर इलाके में उच्च तापमान 48.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अभी तक दिल्ली में मॉनसून के प्रवेश से संबंधित कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. हालांकि, रिपोर्टों से पता चलता है कि 27 जून से राष्ट्रीय राजधानी में मॉनसून आने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- गर्मियों में गुलाब के अच्छे फूल लाने के लिए डालें ये खाद, इस्तेमाल का सही समय भी जानें

मुंबई में 10 जून से मॉनसून की बारिश

इंडियन एक्सप्रेस ने आईएमडी अधिकारी के हवाले से बताया कि मुंबई में 10 जून से मॉनसून की बारिश शुरू होने की संभावना है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मॉनसून अंडमान में प्रवेश कर चुका है और 10 से 11 जून के बीच मुंबई पहुंचने की उम्मीद है.आमतौर पर मुंबई में मॉनसून 11 जून को आता है, हालांकि, पिछले साल चक्रवात बिपरजॉय के कारण इसमें दो सप्ताह की देरी हुई थी.

बेंगलुरू में 13 जून को मॉनसून

आईएमडी ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में 13 या 14 जून तक मॉनसून के आगमन की भविष्यवाणी की है. राज्य में जून के पहले सप्ताह में बारिश शुरू होने का अनुमान है. टाइम्स नाउ से बात करते हुए, आईएमडी बेंगलुरु के मौसम विज्ञानी सीएस पाटिल ने कहा कि मॉनसून पहले ही अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर आगे बढ़ चुका है और 1-2 जून तक केरल तट पर पहुंचने की उम्मीद है. इसके बाद इसके 6 या 7 जून तक कर्नाटक तट पर पहुंचने का अनुमान है. इसी तरह पश्चिम बंगाल में मॉनसून का आगमन 10 से 29 जून के बीच होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-  UP News: किसानों के लिए खुशखबरी, बुवाई के लिए बीज खरीदने पर 50 परसेंट सब्सिडी दे रही सरकार

 

POST A COMMENT