Weather Updates: तमिलनाडु के तूतुकुडी में देवदूत बनकर उतरे एयरफोर्स के जवान, बाढ़ में फंसे लोगों को बचाया

Weather Updates: तमिलनाडु के तूतुकुडी में देवदूत बनकर उतरे एयरफोर्स के जवान, बाढ़ में फंसे लोगों को बचाया

वायुसेना के MI - 17 हेलिकॉप्टर और एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत अभियान चला रहे हैं. तुतूकुडी में एक गर्भवती महिला को एयरफोर्स के इन जवानों ने एयरलिफ्ट करके मुसीबत से बाहर निकाला. महिला के साथ साथ एक मासूम को भी एयरफोर्स के जवान ने एयरलिफ्ट कराया.

Advertisement
Weather Updates: तमिलनाडु के तूतुकुडी में देवदूत बनकर उतरे एयरफोर्स के जवान, बाढ़ में फंसे लोगों को बचायाTamil Nadu Flood

तमिलनाडु के तूतुकुडी में भारी बारिश से हालत खराब हैं. जलभराव से फंसे लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ ने पूरी मेहनत की है. यहां की स्थिति ऐसी है कि जिन सड़कों पर गाड़ियां चलती थीं, वहां आज नाव चल रही हैं. आशियाने मीलों तक पानी से घिरे हैं. नदियां उफान पर हैं और झरने बेकाबू हो गए हैं. इस मुश्किल घड़ी में जब जमीन से मदद पहुंचाना नामुमिकन हो गया तो वायुसेना के जांबाज आसमान के रास्ते मिशन जिंदगी में जुट गए.

दक्षिणी तमिलनाडु में बारिश का कहर

दक्षिणी तमिलनाडु में इन दिनों आसमान से आफत की बारिश हो रही है. जहां तक नज़र जाती है हर तरफ पानी ही पानी दिख रहा हैं. कुछ लोगों को तो वक्त रहते अपने घरों से निकलने का मौका मिल गया. लेकिन तमाम लोग ऐसे भी हैं जो अचानक पानी बढ़ने पर अपने घरों में ही कैद होने को मजबूर हो गए. पानी से घिरे ऐसे ही घरों में फंसे लोगों को वायुसेना के जवान एयरलिफ्ट कर महफूज ठिकानों पर पहुंचाने की मुहिम में जुटे हैं.

 MI - 17 हेलिकॉप्टर से बचाई जा रही लोगों की जान

वायुसेना के MI - 17 हेलिकॉप्टर और एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत अभियान चला रहे हैं. तूतुकुडी में एक गर्भवती महिला को एयरफोर्स के इन जवानों ने एयरलिफ्ट करके मुसीबत से बाहर निकाला. महिला के साथ साथ एक मासूम को भी एयरफोर्स के जवान ने एयरलिफ्ट कराया. पानी से घिरे लोगों को एयरलिफ्ट करने के साथ साथ एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर लोगों तक राहत सामग्री भी पहुंचा रहे हैं. इन हेलिकॉप्टरों की आवाज सुनते ही लोग घरों की छतों पर आ जाते हैं. ये हेलिकॉप्टर करीब 20 घंटे उड़ान भरकर लोगों तक 10 टन राहत सामग्री पहुंचा चुके हैं. 

ये भी पढ़ें: Weather News:  तमिलनाडु में बाढ़ की वजह से ट्रेन में फंसे 809 यात्रियों का किया गया रेस्क्यू

इन हेलिकॉप्टरों को भी मिशन में किया गया शामिल

जिन इलाकों में भारी मात्रा में राहत सामग्री पहुंचाई जानी हैं वहां एमआई 17 हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है. सेना ने सारंग एरोबैटिक टीम के एएलएच हेलिकॉप्टरों को भी इस रेस्क्यू एंड रिलीफ मिशन में शामिल कर लिया है. आम तौर पर ये हेलिकॉप्टर एयरशो के दौरान हैरतअंगेज करतब करते देखे जाते हैं. लेकिन जब तमिलनाडु में कुदरत ने चुनौती पेश की तो ये हेलिकॉप्टर भी मदद में जुट गए.

श्रीवैकुंटम रेलवे स्टेशन पर फंसे लोग

श्रीवैकुंटम रेलवे स्टेशन पर पानी भर जाने की वजह से एक ट्रेन दो दिनों से स्टेशन पर ही रुकी हुई है. इस ट्रेन में करीब 500 लोग फिलहाल स्टेशन पर ही रहने को मजबूर हैं. इन लोगों तक भी वायुसेना के हेलकॉप्टरों की मदद से राहत सामग्री पहुंचाई गई है. अब आर्मी के जवान भी इस स्टेशन पर लोगों की मदद के लिए पहुंच चुके हैं. 

तमिलनाडु के इन इलाकों में मची तबाही!

बेतहाशा पानी और जलभराव की वजह से तमिलनाडु के तूतुकुडी और तिरनेलवेली जिले बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. वायुसेना के साथ-साथ कोस्टगार्ड्स के हेलिकॉप्टर और एनडीआरएफ के जवान दिन रात रेस्क्यू मिशन में जुटे हैं. वायुसेना लोगों को एयरलिप्ट कर रही है तो एनडीआरएफ के जवान बोट की मदद से लोगों को सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचा रहे हैं. ये कोशिशें मुश्किल दौर से गुजर रहे हरेक भारतीय तक मदद पहुंचाने के संकल्प का प्रमाण हैं. सेना और एनडीआरएफ के ये जवान अपनी जान की परवाह किए बगैर दिन रात अपना कर्तव्य पूरा करने में जुटे हैं. इन जवानों का जज़्बा इस बात का गवाह है कि अगर हौसले बुलंद हों तो कुदरत की चुनौतियां का सामना करना ज्यादा मुश्किल नहीं होता. (ब्यूरो रिपोर्ट गुड न्यूज टुडे)

POST A COMMENT