हिमाचल प्रदेश में गुरुवार से बर्फबारी होने की संभावना है. स्थानीय मौसम कार्यालय के अनुसार, राज्य की ऊंची पहाड़ियों के अलग-अलग इलाकों में गुरुवार को बर्फबारी होने की संभावना है. शुक्रवार और शनिवार को ऊंची और निचली पहाड़ियों के कुछ इलाकों में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है. रविवार को पूरे राज्य में अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है. जनवरी के दौरान लंबे समय तक शुष्क दौर देखने के बाद हिमाचल प्रदेश में गुरुवार से बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है.
स्थानीय मौसम कार्यालय के अनुसार, राज्य की ऊंची पहाड़ियों के अलग-अलग इलाकों में गुरुवार को बर्फबारी होने की संभावना है. शुक्रवार और शनिवार को ऊंची और निचली पहाड़ियों के कुछ इलाकों में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है. रविवार को पूरे राज्य में अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है. मौसम कार्यालय के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष केवल 0.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई है. मंगलवार को पूरे राज्य में मौसम ज़्यादातर सूखा रहा, निचली पहाड़ियों और मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया रहा.
ये भी पढ़ेंः हाड़ कपाने वाली ठंड गेहूं की फसल के लिए है फायदेमंद, वैज्ञानिकों ने जताई इन राज्यों में बंपर पैदावार की उम्मीद
शिमला में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस रहा. शीतकालीन राजधानी धर्मशाला में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लोकप्रिय पर्यटन स्थल मनाली में रात का तापमान शून्य से 0.7 डिग्री सेल्सियस नीचे था, जबकि कुफरी में 0.1 डिग्री और मंडी में 0.2 डिग्री था. शून्य से 8.1 डिग्री सेल्सियस नीचे न्यूनतम तापमान के साथ लाहौल और स्पीति जिले का कुकुमसेरी गांव राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा.
हफ्ते भर पहले भी शिमला के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हुई थी. इस बार जनवरी के महीने में भी बर्फबारी ना होने से पर्यटन कारोबार पटरी से उतर गया है. बागवानी क्षेत्र में भी बर्फबारी न होने से इसका असर देखा जा रहा है. ऐसे में पहाड़ों पर बर्फबारी की खबर से मायूस चहरे खिल गए हैं. ताजा बर्फबारी को देख पर्यटकों में भी खुशी देखी जा रही है. दरअसल शिमला जिला के नारकंडा, हाटू पीक, खड़ा पत्थर के कई इलाकों में मौसम बदला है और अचानक बर्फबारी देखी गई. नारकंडा में बर्फ के फाहे गिरते देख पर्यटक खुशी से झूम उठे जबकि खड़ा पत्थर में दो इंच से ज्यादा बर्फबारी हो चुकी है. इससे स्थानीय बागवानों के चेहरे भी खिल उठे हैं. बागवान काफी समय से बर्फबारी का इतंजार कर रहे थे.
उधर कश्मीर में तीव्र शीतलहर से कोई राहत नहीं मिली है क्योंकि घाटी में सोमवार रात को अत्यधिक तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि श्रीनगर शहर में सोमवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 5.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात के शून्य से 5.3 डिग्री नीचे से थोड़ा अधिक है. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया और उत्तरी कश्मीर के स्की रिसॉर्ट शहर गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ेंः तमिलनाडु में बारिश से हजारों एकड़ में लगी धान की फसल बर्बाद, किसान पंपसेट के सहारे खेतों से निकाल रहे पानी
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today