पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में बढ़ी ठंड, इन जगहों पर बारिश के आसार, पढ़ें मौसम का हाल

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में बढ़ी ठंड, इन जगहों पर बारिश के आसार, पढ़ें मौसम का हाल

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग और सोनमर्ग में बर्फबारी का दौर जारी है, जिससे वहां तापमान में लगातार गिरावट जारी है. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. ऐसे में आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.

Advertisement
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में बढ़ी ठंड, इन जगहों पर बारिश के आसार, पढ़ें मौसम का हालपहाड़ी राज्यों में बर्फबारी

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से मैदानी राज्यों में सर्दी का असर देखने को मिल रहा है. तेज और ठंडी हवाओं से हरियाणा-पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में इसका प्रभाव अधिक दिख रहा है. वहीं कई राज्यों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उसके आसपास बना हुआ है. उधर, दक्षिण के राज्यों में अभी भी फेंगल तूफान का असर देखने को मिल रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अभी भी दक्षिण के राज्यों में बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.

दिल्ली में ठंडी हवा से बढ़ी सर्दी 

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. वहीं अधिकतम तापमान डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. हालांकि, आज यानी गुरुवार को ठंडी हवाओं से  न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. आज दिल्ली  में आसमान बिल्कुल साफ रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा.

ये भी पढ़ें:- UP Weather Today: यूपी में अगले 24 घंटे में पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, जानिए IMD की भविष्यवाणी

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी जारी

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग और सोनमर्ग में बर्फबारी का दौर जारी है, जिससे वहां तापमान में लगातार गिरावट जारी है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी से मैदानी इलाकों का तापमान गिर रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले सप्ताह में तापमान में गिरावट से ठंड का प्रकोप बढ़ेगा.

इन राज्यों में सर्दी का असर

उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में जल्द ही कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में 7 दिसंबर को और पहाड़ी इलाकों में 8 दिसंबर को एक नए पश्चिमी विक्षोभ बनने की संभावना है. दिसंबर की शुरुआत के बाद भी पंजाब-चंडीगढ़ का तापमान में कमी नहीं आई है. यही हाल यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश का भी है. मौसम विभाग के अनुसार, मौसम में हो रहा यह बदलाव आने वाले समय में सर्दी को बढ़ा देगा.

यहां बारिश का अलर्ट जारी 

IMD अनुसार, आज भी केरल, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, कुछ जगहों पर भारी बारिश की आशंका जताई गई है. तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना जताई गई है. इसके अलावा उत्तर आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण कोंकण और गोवा, विदर्भ के कुछ हिस्से और दक्षिण ओडिशा में हल्की बारिश बारिश के आसार हैं. 

POST A COMMENT