UP Weather Today: बारिश से बदला यूपी का मौसम, तेज हवा के साथ झमाझम हुई बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

UP Weather Today: बारिश से बदला यूपी का मौसम, तेज हवा के साथ झमाझम हुई बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने का पूर्वानुमान है, जिस वजह से इन जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.

Advertisement
UP Weather Today: बारिश से बदला यूपी का मौसम, तेज हवा के साथ झमाझम हुई बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट केवल गोरखपुर जिला ऐसा है जहां सामान्य के मुकाबले 92 प्रतिशत बारिश हुई है.

UP Weather Update Today: उत्तर प्रदेश में अचानक मौसम ने करवट ली है. पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में 12 सितंबर तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. दरअसल प्रदेश में बीते कई दिनों से बारिश न के बराबर होने से गर्मी और उमस बढ़ गई थी, जिससे आम जनता को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. अब फिर से बारिश होने लगी है.

इसी के तहत लखनऊ मौसम केंद्र का एक और ताजा अपडेट सामने आया है, जिसके मुताबिक 8 सितंबर यानी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने का पूर्वानुमान है, जिस वजह से इन जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इसके आसपास के जिलों में बिजली गिरने का पूर्वानुमान है.

यह भी पढ़ें- Ground Report: सूखे से कई राज्यों में हाहाकार, फसलें चौपट होने से बर्बादी की कगार पर किसान

वहीं कानपुर देहात, कानपुर नगर, औरैया, जालौन, हमीरपुर, झांसी और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही तेज हवाएं चलती रहेंगी. इसी तरह 9 और 10 सितंबर को पश्चिमी यूपी में एक दो जगहों पर और पूर्वी यूपी में अधिकतर हिस्सो में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा 11 और 12 सितंबर को पश्चिमी यूपी में एक दो स्थान पर और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है.

केवल एक जिले में झमाझम बारिश

केवल गोरखपुर जिला ऐसा है जहां सामान्य के मुकाबले 92 प्रतिशत बारिश हुई है. सिद्धार्थनगर में 76 प्रतिशत बारिश हुई है. 7 जिलों में सामान्य बारिश हुई है. 06 जिलों में न्यून जबकि 11 जिलों में अति न्यून बारिश हुई. 46 जिले ऐसे हैं जहां अल्प वर्षा वर्षा हुई है. इन जिलों में ज्यादा चिंता है और यहां बारिश की बेहद दरकार है.

यह भी पढ़ें- सूखे से UP के किसानों को राहत, बारिश के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, देखें Video

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 7.4 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 7.4 मिमी के सापेक्ष 100 प्रतिशत है. इस प्रकार प्रदेश में 01 जून, 2023 से अब तक 509.1 मिमी औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 641.4 मिमी के सापेक्ष 79 प्रतिशत है. राहत आयुक्त ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 04 जनपदों (ललितपुर, मिर्ज़ापुर, वाराणसी एवं सोनभद्र) में 30 मिमी या उससे अधिक वर्षा दर्ज की गई है. प्रदेश में कोई भी नदी खतरे के जलस्तर से ऊपर नहीं बह रही है. 

 


 

POST A COMMENT