Weather News: तमिलनाडु सहित दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली-यूपी में ठंड की दस्तक

Weather News: तमिलनाडु सहित दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली-यूपी में ठंड की दस्तक

दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के बाद से मौसम में बदलाव साफ दिख रहा है. सुबह और शाम को हल्की ठंडक का अहसास होने लगा है, लेकिन दिन में अभी भी तेज धूप निकल रही है. इस बीच दक्षिण भारत में झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
तमिलनाडु सहित दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली-यूपी में ठंड की दस्तकदक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

उत्तर भारत के कई राज्यों सर्दियों की शुरुआत हो गई है. तापमान गिरने से लोगों को ठंडक का अहसास होने लगा है. दिल्ली-यूपी और बिहार सहित कई राज्यों में आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई जा रही है. इस बीच दक्षिण भारत में झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. यहां झमाझम बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं. आइए इस बीच आपको बताएं कैसा रहेगा आज अन्य राज्यों के मौसम का हाल.

जानिए दिल्ली के मौसम का हाल

दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के बाद से मौसम में बदलाव साफ दिख रहा है. सुबह और शाम को हल्की ठंडक का अहसास होने लगा है, लेकिन दिन में अभी भी तेज धूप निकल रही है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार और सोमवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. इस दौरान आसमान साफ रहेगा, लेकिन सुबह के समय धुंध छाई रह सकती है.

ये भी पढ़ें:- भारत में 1901 के बाद 2024 में सबसे गर्म रहा अक्टूबर, नवंबर में भी नहीं पड़ेगी ठंड

दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट

आईएमडी ने आज यानी रविवार सहित आने वाले दिनों में तमिलनाडु में भारी बारिश के होने की संभावना जताई है. आज प्रदेश के कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थूथुकुडी, तेनकासी, विरुधुनगर, थेनी, मदुरै, शिवगंगई, रामनाथपुरम, डिंडीगुल, करूर, इरोड, थिरुपुर, कोयंबटूर, नीलगिरी, सलेम, कृष्णागिरी और धर्मपुरी में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही मौसम विभाग के अनुसार, कर्नाटक के उडुपी, चिकमगलूर, दक्षिण कन्नड़, हसन, कोडागु, मैसूर, मांड्या और चामराजनगर में आज भारी बारिश की संभावना है. इन जिलों में झमाझम मेघ बरसेंगे और तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

केरल के 11 जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में कोझिकोड, मलप्पुरम, पलक्कड़, त्रिशूर, एर्नाकुलम, इडुक्की, कोट्टायम, अलाप्पुझा, पथनमथिट्टा, कोल्लम और तिरुवनंतपुरम जिले शामिल हैं.

इन राज्यों में ठंड की शुरुआत

उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब में सुबह-शाम हल्की ठंड पड़ने लगी है. वहीं, पहाड़ी राज्यों में इस हफ्ते से ठंड बढ़ सकती है. हालांकि, इस बार नवंबर में बहुत ज्यादा ठंड नहीं पड़ेगी. विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले सालों के मुकाबले इस साल नवंबर में ठंड कम रहेगी. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में इस हफ्ते से ठंड बढ़ सकती है. साथ ही ठंड की दस्तक से गेहूं के किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है.

POST A COMMENT