भारत में 1901 के बाद 2024 में सबसे गर्म रहा अक्टूबर, नवंबर में भी नहीं पड़ेगी ठंड

भारत में 1901 के बाद 2024 में सबसे गर्म रहा अक्टूबर, नवंबर में भी नहीं पड़ेगी ठंड

नवंबर की शुरुआत हो चुकी है और अभी तक ज्‍यादा ठंड का एहसास नहीं हो रहा है. अब आईएमडी ने पूर्वानुमान में बताया है कि नवंबर में सर्दी के कोई संकेत नहीं है. वहीं मौसम विभाग ने अक्‍टूबर 2024 को लेकर कहा कि यह 1901 से अब तक का सबसे गर्म अक्‍टूबर के रूप में दर्ज किया गया है.

Advertisement
भारत में 1901 के बाद 2024 में सबसे गर्म रहा अक्टूबर, नवंबर में भी नहीं पड़ेगी ठंड1901 से अब तक का सबसे गर्म अक्‍टूबर रहा अक्‍टूबर 2024. (सांकेतिक तस्‍वीर)

इस साल अक्‍टूबर का महीना सामान्‍य गर्म महीनों की तरह ही गुजर गया, जबकि‍ पिछले कुछ सालों से अक्‍टूबर के दूसरे हफ्ते से ही तेज ठंड का एहसास होने लगता था. अब भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इसे लेकर चौंकाने वाला डेटा जारी किया है. आईएमडी ने शुक्रवार को कहा कि अक्‍टूबर 2024 भारत में अक्टूबर 1901 के बाद से सबसे गर्म रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, औसत तापमान सामान्य से 1.23 डिग्री सेल्सियस ज्‍यादा रिकॉर्ड किया गया. आईएमडी ने पूर्वानुमान में नवंबर में भी गर्मी पड़ने की बात कही और बताया कि अभी सर्दी के संकेत दिखाई नहीं दे रहे हैं.  

न्‍यूनतम तापमान में भी दर्ज की गई बढ़ोतरी 

IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी. उन्‍होंने गर्म मौसम के लिए पश्चिमी विक्षोभ की अनुपस्थिति और बंगाल की खाड़ी में एक्टिव लो-प्रेशर सिस्‍टम के कारण पूर्वी हवाओं के बहने को जिम्मेदार बताया. उन्‍होंने कहा कि अक्टूबर में 1901 के बाद से सबसे गर्म औसत तापमान 26.92 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बता दें कि सामान्य तापमान 25.69 डिग्री सेल्सियस है. वहीं, न्‍यूनतम तापमान में भी वृद्धि देखी गई न्यूनतम तापमान 21.85 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि पूरे भारत में सामान्य न्‍यूनतम तापमान 20.01 डिग्री सेल्सियस है.

ये भी पढ़ें - MP में गोवंश पालने पर मिलेगा क्रेडिट कार्ड, CM मोहन यादव ने की घोषणा

नवंबर को सर्दी का महीना नहीं मानता IMD

आईएमडी के महानिदेशक ने अबतक ठंड न पड़ने की स्थिति‍ पर कहा कि उत्तर-पश्चिमी भारत में कम तापमान के लिए उत्तर-पश्चिमी हवाएं जिम्‍मेदार होती हैं. वहीं, मॉनसून फ्लो भी तापमान में गिरावट नहीं होने देता है. उन्होंने कहा कि उत्तर-पश्चिमी मैदानी क्षेत्रों में अगले दो हफ्तों तक तापमान कम से कम सामान्य से 2-5 डिग्री ज्‍यादा रहेगा. इसके बाद ही तापमान बाद धीरे-धीरे सामान्य स्थिति की ओर बढ़ेगा. आईएमडी महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि मौसम विभाग नवंबर को सर्दियों का महीना नहीं मानता है. दिसंबर में ठंड के मौसम के संकेत मिलते हैं और जनवरी -फरवरी को सर्दी का महीना माना जाता है.

इस महीने इन राज्‍यों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक, नवंबर महीने में तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, केरल और माहे तथा दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. वहीं, उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य भारत के कुछ इलाकों को छोड़कर देश के ज्‍यादातर इलाकों में में सामान्य से ज्‍यादा बारिश होने की आशंका है. वहीं, मौसम विभाग ने उत्‍तर भारत में कल से 2 से 3 डिग्री तापमान कम होने की बात कही है, लेकिन ठंड पड़ने जैसी स्थिति‍ नहीं बनेगी. (पीटीआई)

POST A COMMENT